शहरदेश

जिले की सभी पंचायतों में प्रति शनिवार को सघन स्‍वच्‍छता अभियान चलाकर, सार्वजनिक स्‍थानों की साफ-सफाई करवाएं-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजनाओं और कार्यो की प्रगति की समीक्षा

नीमच 7 नवम्‍बर 2025,

जिले के सभी ग्राम पंचायतों में प्रति सप्‍ताह शनिवार को ग्राम पंचायतों के माध्‍यम से विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जाए और सार्वजनिक स्‍थलों पर स्‍वच्‍छता के कार्य करवाए जाये। ग्राम पंचायतें सुनिश्चित करें, कि उनके क्षेत्र में कही भी स्‍वच्‍छता की कमी नजर ना आए। जनपद सीईओ इस अभियान की सतत निगरानी एवं मॉनीटरिंग सुनिश्चित करें। य‍ह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यो की प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक में दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, जनपद सीईओ नीमच, जावद, मनासा, जिला पंचायत के सभी परियोजना अधिकारी, कार्यपालन यंत्री, आर.ई.एस., सहायक यंत्री, उपयंत्री व अन्‍य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने एन.आर.एल.एम.द्वारा जिले में संचालित खलपति दीदी अभियान की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में बताया गया, कि जिले में इस वर्ष अब तक लखपति दीदी अभियान के तहत 9960 महिलाओं को जोड़ा गया है। कलेक्‍टर ने इस वर्ष 15 हजार महिलाओं को स्‍वरोजगार गतिविधियों से जोड़कर लखपति दीदी अभियान में भागीदार बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास(ग्रामीण) योजना की विस्‍तार से समीक्षा की गई। बताया गया, कि जिले में वर्ष 2021-22 के स्‍वीकृत 479 प्रधानमंत्री आवासों के निर्माण का कार्य शेष है। कलेक्‍टर ने उक्‍त आवासों के निर्माण की हितग्राहीवार, समीक्षा कर, इस माह 100 आवास कार्य पूर्ण करवाकर सीसी जारी करवाने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर ने जिले में प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना के तहत एक माह में त़़ृतीय किश्‍त प्राप्‍त कर चुके 2500 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश सभी जनपद सीईओ, उपयंत्रियों को दिए है। बैठक में बताया, कि 11490 स्‍वीकृत आवासों में ऐसे अब तक 4830 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष कार्य प्रगति पर है।

जल स्‍त्रोतों पर तत्‍काल करवाएं बोरी बंधान

बैठक में कलेक्‍टर सभी जनपद सीईओं और उपयंत्रियों को निर्देश दिए, कि सभी जल संरचनाओं, जिनमें जल बहाव हो रहा है, उन पर बोरी बंधान के कार्य सर्वोच्‍च प्राथमिकता से करवाएं। उन्‍होने कहा, कि कोई भी स्‍टाप डेम खुला ना रहे और जल का बहाव ना हो। सभी जल स्‍त्रोतों पर आवश्‍यकतानुसार बोरी बंधान कर जल बहाव को रोके। बैठक में कलेक्‍टर ने अगले वर्ष के लिए 30 नये अमृत सरोवरों के निर्माण के लिए स्‍थल चयनित कर 30 नवम्‍बर तक प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए। गत वर्ष स्‍वीकृत सभी 22 अमृत सरोवरों का शेष कार्य भी 31 जनवरी 2025 तक पूरा करवाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को दिए। उन्‍होने पिछले वर्षो में म.न.रे.गा.के तहत स्‍वीकृत, अपूर्ण कार्यो को भी विशेष अभियान चलाकर पूर्ण करवाने और सी.सी.जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने कहा, कि जिन स्‍वीकृत कार्यो पर पिछले दो वर्षो में कोई राशि व्‍यय नहीं की जा सकी है, उन कार्यो को यथा स्थिति में बंद करवाने की कार्यवाही की जाए। कलेक्‍टर ने भौतिक रूप से पूर्ण हो गये 1600 कार्यो के सी.सी.जारी करने के निर्देश भी दिए।

एक बगियॉ मॉं के नाम के तहत 600 कार्यो को प्राथमिकता से करवाएं

बैठक में एक बगियां मॉं के नाम अभियान के तहत पौधारोपण के तहत लक्ष्‍य अनुरूप 600 कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने और संबंधित हितग्राहियों को राशि का भुगतान करने के निर्देश भी दिए। साथ ही एक बगियाँ मॉं के नाम अभियान तहत पौधारोपण करने वाले हितग्राहियों को उनकी बगियॉं के लिए स्‍पींकलर सेट व ड्रीप सेट उपलब्‍ध करवाने के निर्देश भी परियोजना अधिकारी एनआरएलएम को दिए है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}