ग्राम पंचायत भाटखेड़ा के भूमि घोटाले मामले में शासन के आदेश पर एसपी, एसडीएम और सीईओ जनपद पंचायत नीमच को कार्यवाही के निर्देश
दर्शन शर्मा एडवोकेट कि शिकायत सही पाई गई

नीमच, 08 जुलाई 2024, सोमवार
ग्राम पंचायत भाटखेड़ा के ग्राम हनुमंतिया व्यास भूमि घोटाले व अवैध बंगला निर्माण के मामले मे दर्शन शर्मा अधिवक्ता कि शिकायत और सहायक कलेक्टर श्री सृजन वर्मा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर ,अवर सचिव मुख्यमंत्री और अवर सचिव राजस्व विभाग म.प्र.शासन वल्लभ भवन भोपाल से कलेक्टर नीमच को आदेश पत्र प्राप्त हुआ, जिसपर डिप्टी कलेक्टर डा.रश्मि श्रीवास्तव ने एफआईआर दर्ज करवाने के लिए 27/6/24 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नीमच को अधिकृत किया है व पुलिस अधीक्षक नीमच और एसडीएम नीमच को अपना जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतू 4/4/24 को निर्देश दिया था। मीडिया से चर्चा के दौरान डिप्टी कलेक्टर डा.रश्मि श्रीवास्तव ने दर्शन शर्मा एडवोकेट कि शिकायत को सही बताया और कहा कि नियमानुसार एफ.आई.आर दर्ज सीईओ जनपद पंचायत को करवानी है और पट्टे निरस्त एसडीएम नीमच को करना है। मुख्यमंत्री मोहन यादव अभी भ्रष्टचार पर लगाम लगाने हेतू हर संभव प्रयास कर रहे है ,अब इस मामले मे देखते है क्या कार्यवाही देखने को मिलती है।