श्री किलेश्वर महादेव जी की शाही सवारी के साथ ही शिवमय हुआ पूरा नीमच, भोलेनाथ के रंग में रंगे हजारों श्रद्धालु
आयोजक युवा समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा के नेतृत्व की हुई जमकर तारीफ, नासिक के ढोल, आदिवासी नृत्य और उज्जैन की ताशा पार्टी ने सभी का मनमोहा, शाही सवारी के स्वागत में उमड़े बहुत से समाजसेवी संगठन, पुष्प वर्षा से कई जगह हुआ भव्य स्वागत

नीमच, 05 अगस्त 2025
उज्जैन के महाकाल की तर्ज पर नीमच के राजा श्री किलेश्वर महादेव की शाही सवारी सावन माह के अंतिम सोमवार को शहर में धूमधाम से निकली। इस शाही सवारी में हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए, इस अनूठे आयोजन के पहले ही मंदिर परिसर को कोलकाता से मंगाए गए 101 क्विंटल फूलों से भव्य रूप से सजाया गया, जिससे पूरा परिसर फूलों की खुशबू से महक उठा, युवा समाजसेवी अरुल-अशोक अरोरा गंगानगर के नेतृत्व में सभी तैयारियां पूरी की गईं, शाम 4 बजे श्री किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में विशेष आरती के बाद, भगवान भोलेनाथ ने विशेष रूप से सजाए गए रथ में विराजमान होकर नगर भ्रमण किया। अग्रसेन वाटिका के समीप समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा ने विशेष पूजा अर्चना की इस भव्य शाही सवारी में झांझ, डमरू पार्टी, विशाल नंदी, राधाकृष्ण, बाहुबली हनुमान, अघोरी, आदिवासी लोक नृत्य और विद्युत चलित झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। भक्तों ने जगह-जगह फूलों की बारिश कर सवारी का जोरदार स्वागत किया। सुरक्षा के लिए पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
भारत माता चौराहे पर हुई भव्य आतिशबाजी
जैसे ही शाही सवारी का कारवां टैगोर मार्ग होते हुए भारतमाता चौराहे पर पहुंचा वहां भव्य आतिशबाजी का नजारा देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े ।
ढोल-ताशे और आदिवासी नृत्य ने बांधा समा
शाही सवारी में नासिक के ढोल, उज्जैन की ताशा और मंजीरा पार्टी, आदिवासी टोली के नृत्य आकर्षण का केंद्र रहे. सड़कों पर जगह-जगह हुए प्रदर्शन ने लोगों का मन मोह लिया. इसी के साथ ही शाही सवारी में राधाकृष्ण, हनुमानजी और भोले की बारात सहित अलग-अलग झांकियां भी तैयार की गई थीं ।
शाही सवारी श्री किलेश्वर महादेव परिसर से शुरू होकर रेलवे स्टेशन, चौकन्ना बालाजी, अग्रसेन वाटिका, तिलक मार्ग, बारादरी, फव्वारा चौक, कमल चौक, टैगोर मार्ग, भारतमाता चौराहा और सीआरपीएफ रोड होते हुए वापस मंदिर परिसर में समाप्त हुई। इस दौरान पूरा शहर जय भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा और हर वर्ग के भक्त भोलेनाथ की भक्ति में लीन नजर आए ।