शहर

निरोग्‍यम नीमच अभियान में डोर-टू-डोर सर्वे से कोई छूटे नही, शतप्रतिशत सेचुरेशन सुनश्चित हो- श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने जिला अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

नीमच 5 फरवरी 2025,

निरोग्‍यम नीमच अभियान में जिले में डोर-टू-डोर सर्वे से कोई घर, परिवार वंचित ना रहे, सभी स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रमों में शतप्रतिशत सेचुरेशन का लक्ष्‍य हांसिल किया जाए। नोडल जिला अधिकारी संबंधित गांव का नियमित रूप से भ्रमण कर, अभियान की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए,कि निरोग्‍यम नीमच अभियान के तहत निक्षय 100 दिवसीय अभियान में टी.बी. का सर्वे कर, संभावित रोगियों की स्‍क्रीनिंग एवं एक्‍स रे का कार्य किया जाना है। सुपोषण अभियान के तहत सभी सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों का चिन्‍हांकन कर उन्‍हें फूड बास्‍केट वितरित की जाना है। मिशन इंद्रधनुष के तहत सभी बच्‍चों का टीकाकरण करवाना है। टीकाकरण से वंचित रहे बच्‍चों का चिंहाकन कर शतप्रतिशत सेचुरेशन किया जाना है। साथ ही सभी गर्भवती महिलाओं की सभी चार ए.एन.एसी. (प्रसव पूर्व जॉच) सुनिश्चित किया जाना है। इस अभियान के तहत कुष्‍ठ रोगियों का चिन्‍हांकन कर, उन्‍हें आवश्‍यक दवाईयॉं वितरित की जाना है। राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के तहत जन्‍मजात विकृति वाले बच्‍चों का चिन्‍हांकन कर उनकों उपचार सुविधा उपलब्‍ध करवाई जाना है। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि निरोग्‍यम नीमच अभियान के तहत उक्‍त पैरामीटर्स पर शतप्रतिशत सेचुरेशन सुनिश्चित किया जाए।

अपंजीकृत, अबीमाकृत एवं प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही करें-कलेक्‍टर

बैठक में कलेक्‍टर ने अपंजीकृत, अबीमाकृत एवं प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश परिवहन अधिकारी को दिए। उन्‍होने कहा, कि आर.टी.ओ. जिले में अनरजिस्‍ट्रर्ड, अनइंश्‍योर्ड वाहनों और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर पुलिस के सहयोग से प्रभावी कार्यवाही तत्‍काल प्रारंभ करें। कलेक्‍टर ने जिला खनिज अधिकारी को निर्देशित किया, कि खनिज के अवैध उत्‍खनन, परिवहन एवं अवैध भण्‍डारण पर अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करें और अवैध उत्‍खनन परिवहन में संलिप्‍त वाहनों को जप्‍त करने की कार्यवाही करें।

सभी पात्र हितग्राहियों को पीएम सूर्य घर मुक्‍त बिजली योजना का लाभ दिलाए-श्री चंद्रा

बैठक में कलेक्‍टर ने अक्षय ऊर्जा अधिकारी एवं अधीक्षण यंत्री म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं. नीमच को निर्देश दिए कि वे पीएम सूर्य घर मुक्‍त बिजली योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर, पात्र अधिकाधिक, उपभोक्‍ताओं को योजना का लाभ दिलाए और घरों पर सौर ऊर्जा पैनल लगवाए।

कलेक्‍टर ने प्रति माह 300 यूनिट खपत वाले विद्युत उपभोक्‍ताओं को सूचीबद्ध कर, पीएम सूर्य घर मुक्‍त बिजली योजना के तहत पंजीकरण करवाकर, घरों पर सौलर पैनल लगवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि अस्‍थाई विद्युत कनेक्‍शन से सिंचाई करने वाले जिले के लगभग 4 हजार किसानों को प्रेरित कर, उनके खेतों पर सौलर पम्‍प स्‍थापित करवाए। कलेक्‍टर ने जिले की सभी आंगनवाडी केंद्रों को सक्षम आंगनवाडी बनाने और उन्‍हें अपग्रेड करने के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रस्‍तुत करने के निर्देश भी जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को दिए।

कलेक्‍टर ने प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत जिले की शतप्रतिशत हितग्राहियों को लाभांवित करने, आगामी मार्च अंत तक 6 हजार पशुपालकों के केसीसी बनाने तथा आयुष्‍मान भारत योजना के तहत शेष सभी हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्‍होने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शेष रहे हितग्राहियों का सर्वे करवाकर, उनका पीएम आवास सूची में नाम शामिल करवाने के निर्देश भी दिए। जिससे, कि उन्‍हें आगामी दिनों में पीएम आवास योजना का लाभ मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}