शहरदेश

एडीएम श्रीमती गामड़ की अध्‍यक्षता में प्रायवेट टी.वी.चैनल मॉनिटरिंग समिति की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 03 जनवरी 2025,

जिला स्‍तरीय प्रायवेट टी.वी. चैनल, प्रायवेट एफएम चैनल और कम्‍प्‍युनिटी रेडियों स्‍टेशन पर प्रसारित कंटेन्‍ट/सामग्री की मॉनिटरिंग के लिए गठित जिला स्‍तरीय समिति की बैठक 3 जनवरी 2025 शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ की अध्‍यक्षता एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया की उपस्थिति में आयोजित की गई।

बैठक में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिह सिसोदिया ने सुझाव दिया, कि समिति की आगामी बैठक में जिले के केबल ऑपरेटरों/ संचालकों को भी आमंत्रित किया जाए। सदस्‍य श्रीमती उषा गुप्‍ता ने सुझाव दिया, कि प्रायवेट टी.वी.चैनलों पर प्रसारित आपत्तिजनक सामग्री, कंटेन्‍ट के संबंध में शिकायत प्राप्‍त करने के लिए व्‍यवस्‍थाएं की जानी चाहिए। बैठक में सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय ने अवगत कराया कि जिले में वर्तमान में अब तक कोई एफएम चैनल, कम्‍युनिटी रेडियों स्‍टेशन संचालित नहीं है।

बैठक में समिति गठन के उदेश्‍यों के बारे में विस्‍तार से जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि समिति स्‍थानीय स्‍तर पर टेलिविजन प्रसारण, प्‍लेटफार्म, ऑपरेटरों पर नजर रखने के लिए है, कि प्रसारित सामग्री निर्धारित कार्यक्रम और विज्ञापन संहिता के अनुरूप हो। प्रसारित सामग्री संतुलित, निष्‍पक्ष हो और किसी भी समुदाय को अपमानित या उत्‍तेजित करने की संभावना नहीं हो।

बैठक में बताया गया, कि यदि किसी चैनल पर उपरोक्‍तानुसार यदि कोई आपत्तिजनक कंटेंट/सामग्री प्रसारित होती है, तो इस संबंध में मय प्रमाण के शिकायत समिति सचिव, सहायक संचालक जनसंपर्क कार्यालय नीमच के माध्‍यम से समिति को प्रस्‍तुत की जा सकती है।

बैठक में समिति सदस्‍य श्री कैलाश बोरिवाल, श्रीमती उषा गुप्‍ता, श्री श्‍याम गुर्जर, आदि ने भी अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में डीआईओ श्री योगेश जैन, प्राचार्य श्री एन.के.डबकरा, मनोविज्ञान प्रो.तनवी सक्‍सेना भी उपस्थि‍त थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}