जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न
बैंकर्स लंबित ऋण प्रकरणों का इसी माह स्वीकृत करें- श्री चंद्रा

नीमच 10 फरवरी 2025,
जिले के सभी बैंकर्स यह सुनिश्चित करें, कि सभी बैंक शाखाएं लंबित ऋण प्रकरणों का इसी माह स्वीकृत करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित हितग्राहीमूलक एवं स्वरोजगार योजनाओं में बैंकों को प्रस्तुत सभी प्रकरणों में ऋण स्वीकृत कर एक माह में शतप्रतिशत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण अनिवार्य रूप से करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति की बैंकवार योजनावार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एलडीएम श्री सत्येन्द्र शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रसिह धार्वे एवं जिला अधिकारी तथा सभी बैंक शाखाओं के प्रबंधकगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने बैठक में सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे पीएमएफएफ योजना, पशुपालन योजना, उद्यम क्रांति योजना, स्वरोजगार योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम सूर्य घर योजना, आदिम जाति कल्याण विभाग की योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा, कि पंख अभियान के तहत प्रत्येक विभाग, प्रत्येक योजनाओं में कम से कम 5 ऋण प्रकरण स्वीकृत करवाए। हर एक नगरपालिका लक्ष्य निर्धारित करे, कि वे इसी माह के अंदर सर्वे कर पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करेंगे। जो बैंक मेनेजर अच्छा कार्य कर रहे है, उन्हें 15 अगस्त को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि नगरीय क्षेत्र नीमच में कार्यरत स्ट्रीट वेण्डर है, तो उन्हें 50 से 60 हजार का ऋण दिलाना सुनिश्चित करें। बैठक में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएमएफएम योजनाओं को प्राथमिकता से ले और लक्ष्य पूर्ण करवाए। बैंकों से सम्पर्क, समन्वय कर योजनाओं में प्रस्तुत प्रकरणों में स्वीकृति एवं वितरण करवाएं।