शहर

99 प्रतिशत मतदान करवाने वाले बूथ अवेयरनेस ग्रुप(बीएजी) को मिलेगा 10 हजार रूपये का नगद पुरस्‍कार-श्री जैन 

कलेक्‍टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने मनासा में आंगनवाडी, आशा कार्यकर्ताओं, पंचायत सचिव, रोजगार सहायकों की बैठक में दिए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश 

नीमच, 25 अप्रैल 2024,  शुक्रवार 

जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 13 मई को मतदान दिवस पर 99 प्रतिशत मतदान करवाने वाले बूथ अवेयरनेस ग्रुप को 10 हजार रूपये नगद पुरस्‍कार प्रदान किया जायेगा। सभी आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता, बीएलओ, पटवारी, पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक सहित सम्‍पूर्ण ग्राम स्‍तरीय अमला लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत एक से 11 मई तक प्रतिदिन बूथ स्‍तर पर विभिन्‍न मतदाता जागरूकता की गतिविधियां आयोजित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का विशेष प्रयास करें। यह बात कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने जनपद सभाभवन मनासा में गुरूवार को मनासा क्षेत्र की सभी आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारियों, बीएलओ एवं ग्राम स्‍तरीय कर्मचारियों की बैठक को सम्‍बोधित करते हुए कही।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एसडीएम श्री पवन बारिया, एसडीओपी श्री विमिलेश उईके, श्री अरविंद डामोर, तहसीलदार श्री बी.के.मकवाना भी उपस्थित थे।

कलेक्‍टर श्री जैन ने बैठक में मैदानी अमले को निर्देश दिए कि वे मतदाताओं को मतदान के दिन 13 मई को गर्मी को ध्‍यान में रखते हुए सुबह 7 बजे से 12 बजे तक बूथ पर आकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें, कि मतदान के दिन कोई भी मतदाता अन्‍यत्र, बाहर ना जाए और केंद्र पर मतदान करें।

कलेक्‍टर ने कहा कि मतदाता पर्ची वितरण के समय मतदाताओं को प्रेरित किया जाए, समझाये कि वे मतदान केंद्र पर मतदान के लिए जाए, तो मतदाता फोटो परिचय पत्र, आधार कार्ड, कोई भी फोटोयुक्‍त एक पहचान पत्र अवश्‍य लेकर जाए। कलेक्‍टर ने कहा कि जो भी बूथ अवेयरनेस ग्रुप(बीएजी) अपने मतदान केंद्र पर 99 प्रतिशत मतदान करवाएगा, उन्‍हें 10 हजार रूपये का नगद पुरस्‍कार दिया जावेगा। कलेक्‍टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने उपस्थित मैदानी अमले को मतदान करने की शपथ भी दिलाई।

#MeraPehlaVoteDeshKeLiye

#LokasabhaElection2024

#CEOMPElections

#ECISVEEP

#ChunavKaParv

#DeshKaGarv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}