
14 नवम्बर 2024,
विश्व मधुमेह दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद,सिविल सर्जन डॉ.महेंद्र पाटील एवं नोडल अधिकारी डॉ.मनीष यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त रैली जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः जिला चिकित्सालय में समाप्त हुई, जहां पर डॉ.मनीष यादव ने आशा कार्यकर्ताओं को मधुमेह नियंत्रण संबंधी जानकारी दी।
इस अवसर पर आशाओं द्वारा मधुमेह नियंत्रण के संबंध में नारे लगाते हुए जन जागरूकता के संदेश दिए गये। इस अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि श्री राकेश जलवानिया, श्री मनीष व्यास, श्री देवीलाल वर्मा भी उपस्थित थे।