देशशहर

नीमच मंडी चुनाव: राकेश भारद्वाज ने 112 वोटों से दर्ज की दमदार जीत, 20 साल का दबदबा बरकरार

राकेश भारद्वाज को 502 वोट मिले, जबकि गोपाल गर्ग जीजी को 390 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा, राकेश भारद्वाज ने 112 वोटो से जीत दर्ज की

नीमच, 5 जनवरी 2026

नीमच कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव में राकेश भारद्वाज (अफसर) ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी गोपाल गर्ग (जीजी) को 112 वोटों के अंतर से हराया। इस चुनाव में रिकॉर्ड 89.3 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 1001 पंजीकृत मतदाताओं में से 894 व्यापारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इस जीत के साथ ही राकेश भारद्वाज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पिछले 20 वर्षों से नीमच मंडी में उनका दबदबा बरकरार है।

अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले, कार्यकारिणी के 10 सदस्यों का चुनाव हुआ। 18 प्रत्याशियों के बीच हुई इस स्पर्धा में कमलेश कुमार गर्ग (708), नवीन कुमार अग्रवाल (702), विजय कुमार जैन (663), विक्रम अजमेरा (644), संजय गर्ग (636), राहुल गोयल (573), विकास अरुण गोयल (569), प्रवीण सिंहल (548), अनिल मित्तल (535) और मनीष कुमार जैन (473) विजयी रहे।

कार्यकारिणी सदस्यों के परिणामों के बाद सोमवार सुबह अध्यक्ष पद के लिए मतगणना शुरू हुई। 18 राउंड की गिनती के बाद राकेश भारद्वाज को 502 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी गोपाल गर्ग (जीजी) को 390 वोट प्राप्त हुए। दो मत निरस्त किए गए। इस प्रकार, भारद्वाज ने 112 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।

जीत की घोषणा होते ही मंडी परिसर में जश्न का माहौल बन गया, जहां ढोल-धमाकों और आतिशबाजी के साथ समर्थकों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया। राकेश भारद्वाज ने अपनी जीत पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पिछले 20 वर्षों से व्यापारियों के हितों के लिए काम कर रहे हैं और वे उनके भरोसे पर खरे उतरेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अब चुनाव समाप्त हो गए हैं और वह सभी व्यापारियों, चाहे उन्होंने वोट दिया हो या नहीं, के मान-सम्मान और हितों के लिए समर्पित रहेंगे।

राकेश भारद्वाज की इस निर्णायक जीत को मंडी की राजनीति में एक मजबूत संदेश के तौर पर देखा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}