शहर
15, 16 व 20 अगस्त को नीमच में मांसाहार विक्रय बंद रहेगा
नीमच, 13 अगस्त 2025
नगर पालिका परिषद नीमच के स्वास्थ्य अधिकारी श्री दिनेश टांक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मध्यप्रदेश शासन के आदेश अनुसार दिनांक 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को जन्माष्टमी व 20 अगस्त को पर्युषण प्रारंभ होने से 15, 16 और 20 अगस्त को नीमच शहर में मांसाहार विक्रय पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त दिनांक को नगरीय क्षेत्र नीमच के समस्त मांसाहारी खाद्यान्न सामग्री विक्रयकर्ता एवं मीट, मटन, मछली, चिकन, अंडा विक्रेता तथा स्लाटर हाउस संचालक अपने संस्थान बंद रखकर किसी भी प्रकार की मांसाहारी सामग्री का विक्रय नहीं करें। संस्थान खुला पाए जाने या मांसाहारी सामग्री का विक्रय पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।