
नीमच 13 अगस्त 2025,
हर घर तिरंगा अभियान के तहत विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा,पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया, न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा की उपस्थिति में पुरानी नगरपालिका कार्यालय परिसर नीमच से बुधवार को वृहद तिरंगा वाहन रैली आयोजित की गई। इस विशाल तिरंगा रैली में विधायक श्री परिहार, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ,एसपी श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव एवं अन्य अधिकारियों ने तिरंगा हाथ में लेकर बाईक वाहन पर, सवार होकर रैली के साथ नीमच शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर नागरिकों को हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाने का संदेश दिया।
इस वृहद वाहन रैली में आजादी के तरानों और देशभक्ति के गीतों से नीमच शहर गूंज उठा। यह वृहद तिरंगा वाहन रैली पुरानी नगरपालिका नीमच से प्रारंभ होकर लायन्स चौराहा, टैगोर मार्ग ,कमल चौक, फव्वारा चौक, मेसी चौराहा, अम्बेडकर मार्ग होते हुए न.पा.कार्यालय आकर रैली का समापन हुआ। रैली के समापन पर कलेक्टर एवं एसपी ने उपस्थित जनों को हर घर तिरंगा लगाने की शपथ भी दिलाई। वृहद तिरंगा वाहन रैली का विभिन्न स्थानों चौराहा पर नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एसडीएम नीमच श्री संजीव साहू, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मयूरी जोक, श्री चंद्रसिह धार्वे, रक्षित निरीक्षक श्री विक्रम सिंह , यातायात थाना प्रभारी श्री अमित सारस्वत, नीमच सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया एवं बड़ी संख्या में जिला अधिकारी कर्मचारी, पुलिस अधिकारी एवं पुलिस जवानों, वन विभाग के अधिकारी एवं जवानों, गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों आदि ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विधायक श्री परिहार ने प्रारंभ में इस विशाल तिरंगा वाहन रैली का शुभारंभ किया।
रैली के भारत माता चौराहा पर सुबेदार श्रीमती सोनू बडगुर्जर ने पुष्पवर्षा कर, रैली का स्वागत किया तथा पुलिस बैंड ने देशभक्ति के गीतों की स्वर लहरियां बिखेरी। इस मौके पर नगरपालिका जलकल सभापति श्रीमती वंदना खण्डेलवाल, पार्षदगण श्री संतोष चौपडा, श्री मोहनसिह राणावत, श्री सुनील कटारिया, श्री विवेक खण्डेलवाल सहित पत्रकारगण, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं न.पा.कर्मचारी उपस्थित थे।