शहरदेश

क्षतिग्रस्‍त टूटे हुए सभी विद्युत पोल एवं तार एक सप्‍ताह में दुरस्‍त करें-श्री चंद्रा

विद्युत उपभोक्‍ताओं की शिकायतों का तत्‍परापूर्वक निराकरण सुनिश्चित करें- कलेक्‍टर

नीमच 13 जून 2025,

जिले में बारिश एवं हवा से क्षतिग्रस्‍त झुके हुए, टूटे विद्युत पोल को तत्‍काल बदले। नीचे लटक रहे तारों को ठीक करवाएं। जिससे, कि बारिश में विद्युत करंट से कोई जनहानि की सम्‍भावना ना रहे। यदि कही ऐसी किसी प्रकार की कोई घटना होती है, तो संबंधित अधिकारी, कर्मचारी को दो‍षी मानकर कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में म.प्र.प.क्षे. विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की बैठक में विभागीय समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में अधीक्षण यंत्री श्री जयपाल ठाकुर, का.य.श्री बृजेश यादव, श्री ओपी मीना, प्रदीप डांगी मनासा एवं श्री कन्‍हैयालाल चौहान जावद व वितरण केंद्र प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए 1912 मोबाईल एप पर दर्ज शिकायतों, उनके निराकरण की समयावधि आदि के बारे में जानकारी ली। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि 1912 पर उपभोक्‍ताओं द्वारा दर्ज शिकायतों के निराकरण का रिस्‍पॉन्‍स टाईम न्‍यूनतम हो। शिकायत प्राप्‍त होते ही संबंधित कर्मचारी मौके पर पहुचकर, शिकायता का तत्‍काल समाधान करें, जिससे कि उपभोक्‍ताओं को कोई असुविधा ना हो।

बैठक में अधीक्षण यंत्री श्री जयपाल ठाकुर ने अवगत कराया, कि नीमच जिले में जिला मुख्‍यालय पर 18, तहसील मुख्‍यालय पर 12, ग्रामीण क्षेत्रों में 120 एवं कृषि के 215 इस तरह कुल 11केव्‍ही क्षमता के 365 फीडर स्‍थापित है। जिला मुख्‍यालय पर औसत 23.49 घंटे, तहसील मुख्‍यालय पर 23.40 घंटे, ग्रामीण घरेलु फीडर से 23.24 घंटे एवं कृषि फीडर से 9.23 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। जिले में कुल 1460 विद्युत पोल टूटे है, इनमें से 841 विद्युत पोल बदल दिए गए है। 362 विद्युत पोल को बदलने का कार्य तेजी से जारी है, जो इस सप्‍ताह पूरा कर लिया जाएगा। अधीक्षण यंत्री ने अवगत कराया, कि जिले में घरेलु उपभोक्‍ताओं से 39.58 करोड़, व्‍यवसायिक से 2.40 करोड़, सिंचाई उपभोक्‍ता से 5.18 करोड़ इस तरह जिले में कुल 49.03 करोड़ का राजस्‍व बकाया है, जिसे वसूलने की कार्यवाही निरंतर जारी है।

बैठक में अटल गृह ज्‍योति योजना, अटल कृषि ज्‍योति योजना, अ.जा., अ.ज.जा. के पम्‍प धारक कृषि उपभोक्‍ताओं के लिए नि:शुल्‍क विद्युत प्रदाय योजना, मुख्‍यमंत्री कृषक मित्र योजना, कुसुम ए एवं कुसुम सी योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्‍टर ने आरडीएसएस योजना अंतर्गत कराए जा रहे विद्युत आपूर्ति संबंधी विभिन्‍न 74.08 करोड़ के कार्यो की प्रगति में तेजी लाने और भौतिक प्रगति की समय सीमा निर्धारित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}