शहर

जावद क्षेत्र के 17 ग्राम रोजगार सहायकों को रिक्‍त पंचायतों का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा

जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री वैष्‍णव ने किया अतिरिक्‍त प्रभार का आदेश जारी

नीमच 27 फरवरी 2025,

जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अमन वैष्‍णव ने जावद क्षेत्र की ऐसी ग्राम पंचायतों जिसमें ग्राम रोजगार सहायक पदस्‍थ नहीं होने से पंचायतों में विभागीय योजनाओं का क्रियान्‍वयन एवं निर्माण कार्य प्रभावित होने के फलस्‍वरूप प्रशासकीय कार्य की दृष्टि से जावद क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों जिनमें ग्राम रोजगार सहायक पदस्‍थ नहीं होकर, पद रिक्‍त है। उन ग्राम पंचायतों में ग्राम रोजगार सहायकों को अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया हैं।

इस संबंध में जारी आदेशानुसार ग्राम पंचायत जनकपुर के ग्राम रोजगार सहायक श्री विष्‍णुलाल भील को नीलिया, बावलनई के श्री चेनराम धनगर को बरखेड़ा कामलिया, आमलीभाट के श्री गगन शर्मा को अरनिया मामादेव, केसरपुरा के श्री मन्‍नालाल धनगर को दामोदरपुरा, धनगांव के श्री सि‍राज मोहम्‍मद को धारड़ी, सरवानिया मसानी के श्री राजमल कुमावत को हनुमंतिया, देहपुर के श्री सुरेश जटिया को लुहारिया चुण्‍ड़ावत, मोरवन के श्री राजाराम रेगर को समेल, राजपुरा झंवर के ग्राम रोजगार सहायक श्री नरेश राव को झांतला ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया हैं।

इसी तरह ग्राम पंचायत बड़ी के ग्राम रोजगार सहायक सर्वश्री घनश्‍याम शर्मा को थड़ोद, किशनपुरा के जगदीश बलाई को कांकरिया तलाई, बांगरेड़ के कैलाशनाथ योगी को उपरेड़ा, पालराखेड़ा के प्रकाश सुतार को सुवाखेड़ा, पलासिया के कमलेश धाकड़ को शहनातलाई, आलोरी के अनिल बैरागी को उमर, तुम्‍बा के किशनलाल बड़ेरा को सरोदा एवं ग्राम पंचायत धामनिया के ग्राम रोजगार सहायक श्री हिम्‍मतसिह को ग्राम पंचायत बसेड़ीभाटी के रिक्‍त ग्राम रोजगार सहायक पद का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया हैं। जनपद पंचायत जावद के सी.ई.ओ.के प्रस्‍ताव पत्र दिनांक 10 फरवरी 2025 अनुसार जारी उक्‍त आदेश तत्‍काल प्रभावशील होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}