कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने कलेक्ट्रोरेट में तिरंगा फहराया

नीमच 26 जनवरी 2025,
नीमच जिले में गणंत्रत दिवस पूरी गरिमा एंव हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न विभागों के जिला कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों द्वारा झंडा वंदन के कार्यक्रम आयोजित किए गये। कार्यालय प्रमुखों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया। गणंत्रत दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के साथ ही शासकीय कार्यालय भवनों, सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय स्मारकों पर आकर्षक रौशनी भी की गई।
जिला कलेक्टर कार्यालय नीमच में 26 जनवरी 2025 को आयोजित समारोह में जिला कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों ने सामूहिक राष्ट्रगान गाया, तथा पुलिस की टुकडी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कार्यकम में अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद ड़ामोर, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डिप्टी कलेक्टर संजीव साहू, डा.रश्मि श्रीवास्तव, सुश्री किरण आंजना सहित कलेक्टोरेट स्थित आदिम जाति कल्याण, सहकारिता शिक्षा, खाद्य, कोषालय, जनसम्पर्क, आबकारी, उद्योग,रोजगार, कृषि, भू-अभिलेख सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।