शहर

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में समस्त सर्व हिंदू सनातन धर्म समाज का विराट धरना प्रदर्शन एवं रैली को लेकर एक दिन पूर्व जुलुस व नुक्कड़ सभाओं से किया आह्वान,

नीमच 4 दिसंबर 2024

समस्त सनातन हिंदू समाज जिला नीमच के तत्वावधान में 4 दिसंबर बुधवार को बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रस्तावित विराट धरना प्रदर्शन एवं रैली के आह्वान को लेकर एक जुलूस मंगलवार दोपहर 3 बजे नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला गया। जुलूस स्वर्णकार धर्मशाला से प्रारंभ होकर फव्वारा चौक ,बजरंग चौक, नरसिंह मंदिर ,श्री राम चौक, घंटाघर, पिछला गोपाल मंदिर, पुस्तक बाजार ,भारत माता चौक, कमल चौक, सब्जी मंडी होते हुए स्वर्णकार धर्मशाला पर पहुंचकर विसर्जित हुआ।

नीमच नगर के विभिन्न प्रमुख चौराहा पर10से अधिक नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया। जिसमें सभी व्यापारियों सनातन हिंदू भाइयों एवं नीमच नगर के समस्त नागरिकों से दोपहर 1 बजे दशहरा मैदान में पहुंचकर धरना प्रदर्शन में समर्थन का आह्वान किया गया। इसके साथ ही सभी व्यापारियों एवं नागरिकों से नगर बंद में सहयोग का भी हाथ जोड़कर विनम्रता के साथ आग्रह किया गया। नीमच के इतिहास में पहली बार एक दिन पहले बाजारों में व्यापारियों से पदाधिकारीयों द्वारा स्वयं मिल कर बंद का विनम्रता के साथ आह्वान किया गया जो अपने आप में एक अनूठी पहल है। सर्व हिंदू समाज पहली बार सड़कों पर उतरा है। यह धरना प्रदर्शन भी ऐतिहासिक होने का संकेत है। क्योंकि प्रदर्शन से पूर्व ही इतना बड़ा जुलुस पहली बार देखा गया। इस अवसर पर नगर के नागरिकों को विभिन्न नुक्कड़ सभाओं में संबोधित करते हुए

सर्व हिंदू समाज के प्रतिनिधि एडवोकेट अनू पाल सिंह झाला ने कहा कि रहने वालेअल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार के अत्याचार किया जा रहा है मंदिर थोड़ा जा रहा है नारी शक्ति पर अत्याचार कर रहे हैं ऐसी घटनाओं के विरोध में भारत के समस्त हिंदू समाज बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ है इसके लिए अपना समर्थन देने के लिए सभी नागरिक अपने परिवार सहित दशहरा मैदान में आयोजित धरना प्रदर्शन में उपस्थित होकर अपनी एकता प्रदर्शित करें।

32 सामाजिक संगठनों एवं समाज का इस बंद को समर्थन के लिए पत्र प्राप्त हुए है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा भी बन्द का समर्थन के लिए पत्र जारी किया गया है। स्कूल व अस्पताल को बंद से अलग रखा गया है स्कूलों में विधिवत पढ़ाई होगी अस्पतालों में विधिवत उपचार किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}