
नीमच, 16 अगस्त 2025
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ नगरपालिका परिषद नीमच द्वारा उत्साह के साथ मनायी गयी। नगरपालिका कार्यालय सहित नगरपालिका के सभी शासकीय भवनों व प्रमुख चौराहो पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई एवं शहर के प्रमुख चौराहों, बगीचों व महापुरूषों की प्रतिमाओं को तिरंगों से सज्जित किया गया। 15 अगस्त को नगरपालिका कार्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना करणसिंह परमाल, नपा के सभापतिगण, पार्षदगण, नपा अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा गणमान्यजनों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर श्रीमती चौपड़ा सीएमओ श्रीमती बामनिया ने रंगबिरंगे गुब्बारे भी आकाश में छोड़े।
ध्वजारोहण के अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने उपस्थितजनों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारे देश को आजादी देशभक्त शहीदों व महापुरूषों के बलिदान से मिली है। हमें देश के वीर शहीदों व महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र उत्थान में सहयोगी बनना चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवी श्री संतोष चोपड़ा,अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेश सिंहल, नपा सभापति श्रीमती छाया वीरेंद्र जायसवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती मीना जायसवाल, पार्षदगण श्री रामचंद्र धनगर, दुर्गाशंकर भील, जिनेन्द्र मेहता, रूपेंद्र लोक्स, अरुण प्रजापत, वीरेंद्र पाटीदार, कमल शर्मा, योगेश कविश्वर, शशि कल्याणी, विष्णु राठौर,विनीत पाटनी, श्री चंदू तलरैजा, श्रीमती अरुणा तलरेजा, लक्ष्मी प्रेमाणी, कृष्णा मेहरा सहित नपा के अधिकारी, कर्मचारी व अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।