शहर

नपा की स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा अहीर यूनिवर्सल ने जीती

नीमच, 16 अगस्त 2025

नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से आयोजित स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा का समापन 15 अगस्त को फायनल मैच व पुरुस्कार वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर अतिथि के रूप में विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल, समाजसेवी श्री संतोष चौपड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री करणसिंह परमाल, श्री मेहरसिंह जाट, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री हेमंत हरित, किसान नेता एवं समाजसेवी श्री राजकुमार अहीर आदि मंचासीन थे। फायनल मैच अहीर यूनिवर्सल एवं एनएफए के बीच खेला गया जिसमें अहीर यूनिवर्सल ने 1-0 से फायनल मुकाबला जीतकर स्पर्धा पर कब्जा किया। मौके पर विजेता व उपविजेता टीम सहित अन्य सहयोगियों को अतिथिगणों द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये। साथ ही विधायक श्री परिहार में शीघ्र ही विधायक ट्रॉफी फुटबॉल स्पर्धा करवाने की घोषणा की।

 

मैच के प्रारंभ में अतिथिगणों का स्वागत नपा सभापति श्री नीरज अहीर,श्री अशोक जोशी, पार्षद श्री रामचन्द्र धनगर, श्री रूपेन्द्र लोक्स, श्री योगेश कविश्वर, श्री शशि कल्याणी तथा पार्षद प्रतिनिधि श्री विष्णु राठौर, श्री मोहम्मद हुसैन कारपेन्टर, श्री इकबाल कुरैशी, हाजी श्री साबिर मसूदी, डीएफए सचिव श्री प्रमोद शर्मा, श्री शंकर रामवाणी व अन्य पार्षदगणों तथा डीएफए पदाधिकारियों व गणमान्य नागरिकों ने किया। पुरस्कार वितरण समारोह में स्वागत भाषण नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा ने दिया एवं कार्यक्रम को विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने संबोधित करते हुए खिलाड़ियों से अनुशासन एवं एकता के साथ खेलते हुए नीमच का नाम देशभर में रोशन करने का आह्वान किया। मैच के दौरान अनेक फुटबाल प्रेमी जनता ने खिलाड़ियों के लिए ईनामों की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रमोद शर्मा ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ फुटबाल खिलाडी व खेल प्रेमी नागरिकगण उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}