
नीमच 18 दिसम्बर 2024,
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों और शहरी वार्डो में विशेष शिविर आयोजित किए जाए। संपर्क दल के माध्यम से हर हितग्राही तक पहुचं कर, उन्हें इन शिविरों के माध्यम से योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करे। यह निर्देश मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलो के कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए दिए। नीमच के एनआईसी कक्ष में आयोजित वी.सी. में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिह चौहान, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, वन मण्डाधिकारी श्री एस.के.अटोदे, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने निर्देश दिए कि सभी पंचायतों और नगरीय वार्डो में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविर आयोजित किये जाए। कोई भी वार्ड एवं पंचायत छूटे नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए इस अभियान में सर्वे कर, पात्र हितग्राहियों की सूची को अपडेट किया जाए। जनकल्याण अभियान की प्रगति की समीक्षा में बताया गया, कि प्रदेश में अब तक 72674 आवेदन पंजीकृत हुए है। इनमें से 41351 आवेदन स्वीकृत किए गए है। नीमच जिले में 2 हजार 186 पंजीकृत आवेदनों में से 1512 स्वीकृत किए जा चुके है। वी.सी. में शिविरों में पंजीकृत सभी आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए।