
नीमच, 19 जून 2024, बुधवार
नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा योजना क्र. 36 ए में निम्न आय वर्ग के लिए आरक्षित स्लम के शेष 10 भूखंडों के आवंटन पत्र का वितरण-समारोह बुधवार, 19 जून को नगरपालिका परिसर में आयोजित किया। कार्यक्रम में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार और नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा ने अन्य मंचासीन अतिथियों की उपस्थिति में निम्न आय वर्ग के हितग्राहियों को भूखण्ड का आधिपत्य-पत्र सौंपा। इस दौरान भाजपा नेता श्री हेमंत हरित, श्री राकेश भारद्वाज, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना करणसिंह परमाल, मंडल अध्यक्ष श्री योगेश जैन, श्री मोहनसिंह राणावत, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती मीना जायसवाल व राजस्व सभापति श्रीमती वंदना खंडेलवाल भी मंचासीन थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा सेवा की राजनीति में विश्वास करती है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण यह है कि आज निम्न आय वर्ग के लोगों को भूखंड का आवंटन पत्र सौंपा जा रहा है। भाजपा का सिद्धांत सबका साथ-सबका विकास है जबकि कांग्रेस आजादी के समय से ही बंटवारे की राजनीति करती आई है। जनता विरोधियों के झूठ व नकारात्मक इरादों को समझ चुकी है, इसीलिए इस चुनाव में जनता ने मुझे पहले से ज्यादा आशीर्वाद प्रदान किया है। इस अवसर पर विधायक श्री परिहार ने अपने उद्धबोधन में कहा कि भाजपा गरीबों के आंसू पोछने का काम करती है, इसीलिए मोदीजी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार व डॉ. मोहनजी यादव के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार की सभी योजनाएं गरीबों को लाभ पहुंचाने वाली है। उन्होंने कहा कि बहन स्वाति चौपड़ा शहर में भरपूर विकास कार्य करें, पैसों की चिंता नहीं करें। सांसदजी केंद्र से और हम भोपाल से नीमच शहर के विकास के लिए राशि लेकर आएंगे। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्री चौपड़ा ने कहा कि हमारा एकमात्र उद्देश्य शहर का विकास करना और शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचाना है। दो वर्ष के कार्यकाल में शहर को सड़क, पानी, बिजली सहित सभी मूलभत सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य हमने किया है और सांसदजी तथा विधायकजी के मार्गदर्शन में विकास का यह क्रम निरंतर जारी रहेगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री महेंद्र वशिष्ट, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना करणसिंह परमाल, नपा सभापति श्री मनोहर मोटवानी, श्री दारासिंह यादव, श्री निरज अहीर, श्रीमती वंदना खंडेलवाल, श्रीमती कुसुम जोशी और नपा पार्षदगणों, अधिकारी, कर्मचारियों और गणमान्य नागरिकों ने अतिथिगणों का पुष्पहार से स्वागत् किया।
ये रहे उपस्थित इस अवसर पर भाजपा नेता श्री संतोष चौपड़ा, समाजसेवी श्री वासुदेव गर्ग, श्री अनिल गोयल, श्री विरेन्द्र पाटीदार जयसिंहपुरा, नपा पार्षद श्री रामचन्द्र धनगर, श्री दुर्गाशंकर भील, श्री जिनेन्द्र मेहता, श्री कमल शर्मा, श्रीमती किरण शर्मा, श्री रूपेन्द्र लोक्स, श्री योगेश कविश्वर, श्री आलोक सोनी, श्री विरेन्द्र पाटीदार, श्री राजेश लालवानी, श्री शशि कल्याणी, पार्षद प्रतिनिधि श्री हुसैन कारपेंटर, श्री राकेश सोनकर, श्री वीरेन्द्र जायसवाल, श्री इकबाल कुरैशी, श्री विनीत पाटनी, श्री शराफत हुसैन, श्री अशोक जोशी, श्री साबिर मसूदी, स्वच्छता एम्बेसेडर श्री भीमसिंह सैनी सहित अनेक पार्षदगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री विजय बाफना ने किया व आभार श्रीमती वंदना खंडेलवाल ने व्यक्त किया।