देश

स्‍वतंत्र निष्‍पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्‍पन्‍न करवाने में सेक्‍टर अधिकारियों की महत्‍वपूर्ण भूमिका है-श्री जैन 

सेक्‍टर आफिसर एवं सेक्‍टर पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

नीमच, 6 मई 2024, सोमवार 

लोकसभा निर्वाचन में स्‍वतंत्र निष्‍पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्‍पन्‍न करवाने में सेक्‍टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्‍टर अधिकारियों की महत्‍वपूर्ण भूमिका है। सेक्‍टर अधिकारी अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करें और अपने दायित्‍वों का निवर्हन करें। यह बात कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में आयोजित सेक्‍टर एवं सेक्‍टर पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण को सम्‍बोधित करते हुए कही।

इस मौके पर एसपी श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया भी उपस्थित थे।

प्रशिक्षण में बताया गया कि सभी सेक्‍टर एवं सेक्‍टर पुलिस अधिकारी तत्‍काल अपने सेक्‍टरों का संयुक्‍त भ्रमण करे। प्रशिक्षण में नेशनल लेवल मास्‍टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार ने सेक्‍टर पुलिस अधिकारी के दायित्‍व, सेक्‍टर एवं सेक्‍टर पुलिस अधिकारी व्‍दारा अपने पास रखी जाने वाली जानकारी, ईव्‍हीएम एवं वीवीपीएटी को बदलने के प्रोटोकाल, कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट की शक्तियां, पुलिस अधिकारी की शक्तियां, 72 घंटे की एसओपी, नॉन फोर्स, सिविल मेजर, कानून व्‍यवस्‍था, अंतिम 24 घंटे की अवधि में की जाने वाली कार्यवाही, वितरण स्‍थल, मतदान केंद्र पर व्‍यवस्‍थाएं, मतदाताओं की पहचान के दस्‍तावेज, मतदाताओं की पर्ची का वितरण, मॉकपोल का आयोजन, मतदान दल के केंद्र पर पहुंचने पर की जाने वाली कार्यवाहियां, सामग्री वेबकास्टिंग, वास्तविक मतदान हेतु कंट्रोल यूनिट तैयार करने आदि के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। उन्‍होने बताया सेक्‍टर आफिसरों को दी जाने वाली सामग्री में रिर्जव व्‍हीव्‍हीपेट के दो सेट, दो अतिरिक्‍त पावर पेक, समस्‍त रिर्पोटिंग फार्मेट डायरी, अन्‍य स्‍टेशनरी तथा मेन पावर के रूप में सुरक्षाकर्मी, रिर्जव मतदान सदस्‍य, मेडिकल स्‍टाफ रहेगा।

सभी सेक्‍टर आफिसरों को निर्देशित किया गया कि मतदान दिवस के पूर्व 12 मई तक अपने सेक्‍टर के मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा, लिखावट, सामान्‍य कानून व्‍यवस्‍था, वाहनों में जीपीआरएस लगवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करे।

#LokasabhaElection2024

#ChunavKaParv

#DeshKaGarv

#CEOMPElections

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}