
नीमच, 26 जनवरी 2024, शुक्रवार
75 वे गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 के अवसर पर सब जेल जावद पर एसडीएम महोदय जावद द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई और बंदियों को मिठाई वितरण की गई, इस मौकेे पर सहायक जेल अधीक्षक चंदर लाल परमार एवं सभी जेल कर्मी उपस्थित रहे।
एसडीएम महोदय ने इस मौके पर जेल में सरवस्ती माता के फोटो पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्ज्वलित किया, एसडीएम महोदय ने कैदियों से चर्चा भी की ओर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए जीवन में अच्छे विचार और अच्छे कार्यों के साथ आचरण सुधार करने की बात कैदियों के समक्ष कही ।।