
नीमच, 26 जनवरी 2024, शुक्रवार
कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में 25 जनवरी 2024 को 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला पंचायत सभाकक्ष में वोट जैसा कुछ नही, वोट डालेगें हम’’ थीम पर जिला स्तरीय मतदाता दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन,पुलिस अधीक्षक श्री अमितकुमार तौलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने निर्वाचन के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कायों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, सम्मानित किया गया। उपस्थित नवीन मतदाताओं का सम्मान भी किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता दिवस की थीम ‘वोट जैसा कुछ नही, वोट डालेगें हम’’ थीम पर आधारित निबंध प्रतियोगिता के प्रथम,द्धितीय एवं तृतीय विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में योगदान देने उत्कृष्ट बीएलओं, सुपरवाईजर, कैम्पस एम्बेसेडर, जिले में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्धितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रशिस्त पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।