शहरदेश

गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना का 75 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण कलेक्‍टर ने की योजना के कार्यो की प्रगति की समीक्षा

नीमच 19 नवम्‍बर 2024,

गांधीसागर समूह जलप्रदाय योजना का अब तक जिले में 75 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो गया है। जिले में इस योजना के तहत एक लाख 42 हजार 468 घरों में नल कनेक्‍शन लगाए जा चुके है। 4733 कि.मी. में से अब तक 3 हजार 857 कि.मी. जल वितरण पाईपलाईन बिछाई जा चुकी है। रोड रेस्‍टोरेशन का कार्य 358 कि.मी. में पूर्ण कर लिया गया है और शेष कार्य तेजी से प्रगति पर है। यह जानकारी जल निगम के महाप्रबंधक श्री जितेन्‍द्र सिह राणावत ने मंगलवार को कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में 1400 करोड़ लागत की गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना के जिले में चल रहे निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक में दी।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री आर.सी.जलोनिया, सहित अन्‍य अधिकारी क्रियान्‍वयन एजेन्‍सी, दिलीप बिल्‍डकॉन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया, कि ग्राम सालरामाला में 168.72 एम.एल.डी.क्षमता का इन्‍टकवेल निर्माण का कार्य तेजी से जारी है। ग्राम बस्‍सी में 136 एम.एल.डी.क्षमता के वाटर ट्रीटमेंट प्‍लांट के निर्माण का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। 20 में से 18 नग क्लियर वाटरपम्‍प का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिले में 316 नग आर.सी.सी.ओव्‍हर हेड टैंक निर्माण के कार्यो में से 272 टंकियों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। कलेक्‍टर ने क्रियान्‍वयन एजेन्‍सी को शेष सभी कार्य तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि योजना का कार्य पूर्ण होने पर प्रारंभिक जल प्रदाय टेस्टिंग के समय यह सुनिश्चित कर लिया जाए, कि सभी गावों में सभी घरों में नल से जल पहुंच रहा है। उन्‍होने जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए, कि योजना की टेस्टिंग के दौरान वे पंचायतों के माध्‍यम से यह सुनिश्चित कर लें, कि सभी गांवों में शुद्ध जल आपूर्ति हो रही है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}