
नीमच 7 जनवरी 2026,
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में जिला अस्पताल नीमच की रोगी कल्याण समिति की बैठक में बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई। बैठक में नोडल अधिकारी स्वास्थ्य श्री पराग जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत, सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटील, डॉ.बी.एल.मालवीय, डॉ.मनीष यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या, सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय नीमच के केंटीन संचालन के लिए नवीन निविदा 12 जनवरी तक जारी करने तथा रो.क.समिति की प्रथम तल की चार दुकानों की 12 जनवरी तक नवीन निविदा जारी करने के निर्देश भी सिविल सर्जन को दिए। अस्पताल परिसर में वाहन पार्किंग स्थल के लिए अन्य वैकल्पिक स्थान को चिंहित कर पार्किंग स्थल, वाहन स्टेण्ड बनाने के लिए निर्देश भी दिए गए।
बैठक में बताया गया, कि मेटरनिटी वार्ड एवं एन.आर.सी.वार्ड मरम्मत तथा बाउण्ड्रीवाल की ऊंचाई बढाने के लिए लो.नि.विभाग को 7.30 लाख की राशि जारी की गई है। शीघ्र ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा। डीएफएम मद से जिला अस्पताल में उपकरणों के लिए स्वीकृत 86 लाख की राशि से उपकरण क्रय करने हेतु उपकरणों की सूची सम्बंधित चिकित्सकों से अनुमोदित करवाकर विधिवत प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए गए। बैठक में अनुपयोगी सामग्री की नीलामी की निविदा जारी करने, दो नग कम्प्यूटर क्रय करने, रोगी कल्याण समिति से आयुष्मान शाखा में मानव संसाधन की व्यवस्था करने एवं ओपीडी संचालन के लिए रो.क.स.से भुगतान करने के निर्देश भी दिए गये।


