
नीमच 14 नवम्बर 2025,
जिले में बाछड़ा समुदाय के कल्याण एवं उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए चलाए जा रहे पंख अभियान के तहत सहकारी समितियों के माध्यम से जिले के बाछड़ा समुदाय के 393 हितग्राहियों को 102.4 लाख की ऋण सुविधा उपलब्ध कराई है। इनमें 340 हितग्राहियों को के.सी.सी. ऋण, 42 हितग्राहियों को पशुपालन ऋण एवं 11 हितग्राहियों को अन्य ऋण प्रदान किया गया है। यह जानकारी कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित पंख अभियान के नोडल अधिकारियों की बैठक में अभियान की विभागवार प्रगति की समीक्षा में सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त श्री राजू डाबर द्वारा दी गई।
बैठक में अंत्यावसायी विभाग की समीक्षा में बताया गया, कि पंख अभियान के तहत संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत बाछड़ा समुदाय के 5 युवाओं को 10.15 लाख रूपये, डॉ.भीमराव अम्बेडकर स्वरोजगार योजना में 6 हितग्राहियों को 4.59 लाख एवं सावित्रीबाई फूले स्व-सहायता समूह में 2 समूहों को 3 लाख रूपये की ऋण राशि वितरित की गई है। एनआरएलएम द्वारा बाछड़ा समुदाय की महिलाओं के 18 समूहों को कुल 47.20 लाख की राशि रिवाल्विंग फण्ड सीआईएफ फण्ड, एवं सी.सी.एल.फण्ड के रूप में उपलब्ध कराई गई है। ग्राम नेवड़ में 3 महिला स्व सहायता समूह गठित किए गये है।
पशुपालन विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं में बाछड़ा समुदाय के 161 हितग्राहियों को 31 लाख 98 हजार 120 रूपये की राशि से लाभांवित किया गया है। आचार्य विद्यासागर योजना के तहत 5 हितग्राहियों को 22.91 लाख की राशि वितरित की गई है। डेयरी प्लस योजना में बांछड़ा समुदाय के एक पशुपालक को उन्नत पशुपालन के लिए 2.21 लाख की राशि उपलब्ध कराई गई है।
बैठक में कलेक्टर ने उप संचालक कृषि विभाग द्वारा ड्रीप एवं स्प्रींकलर के लिए के लिए जिले को प्राप्त 750 हेक्टेयर के लक्ष्य विरूद्ध बांछड़ा समुदाय के किसी भी हितग्राही को अब तक लाभांवित नहीं करने पर, नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए, कि वे 50 हेक्टेयर में ड्रीप एवं स्प्रींकलर से सिंचाई के लिये बांछड़ा समुदाय के हितग्राहियों को एक माह में स्प्रींकलर ड्रीप उपकरण उपलब्ध करवाएं।



