जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक 12 जनवरी को
नीमच 7 जनवरी 2026,
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष जिला नीमच में राजस्व अधिकारियों की बैठक 12 जनवरी 2026 को प्रात: 10.30 बजे से आयोजित की जा रही है। बैठक में आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों के निराकरण, राजस्व वूसली 2025-26, नक्शा तरमीम, शासकीय सर्वे नम्बरों का बंटाकन तरमीर, नक्शे विहीन ग्रामों की जानकारी, नवीन नक्शा निर्माण की प्रगति, पीडीएफ नक्शो का सत्यापन, वेब जी आईएस पर नक्शा अपलोड की समीक्षा की जावेगी।
बैठक में राजस्व अभियान(केम्प आयोजन) में प्राप्त आवेदनों का निराकरण, नवीन राजस्व ग्राम निर्माण, पीएम किसान योजना अंतर्गत सस्पेक्टेड बेनिफिशरी एवं सेल्फ रजिस्ट्रेशन, सीएम किसान योजना, मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना की स्थिति, साइबर तहसील, राहत राशि वितरण, रास्ता विवाद से संबंधित प्रकरण, शिकायतों की समीक्षा की जावेगी। अपर कलेक्टर श्री बी.एस.कलेश ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्धारित एजेण्डे के बिंदुओं पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।


