
नीमच, 25 अगस्त 2025
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकित जायसवाल के द्वारा फरार आरोपीगणों की गिरफ्तारी कर प्रकरणों के निराकरण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना श्री नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया तथा मुखबीर सूचना के आधार पर एक वर्ष पुराने महिला संबंधी अपराध क्रमांक 368/2024 धारा 143(2),318(4),319(2),111(4).3(5), 115(2),351 (2) बीएनएस में मानव दुर्व्यापार के ईनामी फरार आरोपी दिलीप तेली पिता बाबुलाल तेली उम्र 35 साल निवासी तेलनखेड़ी जागोली हामु मुकंदपुरावाडा नदी के पास थाना दानपुर जिला बाँसवाडा राजस्थान को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर पुछताछ की जाकर अन्य फरार आरोपीगण की पतारसी की जा रही है।
सराहनीय भुमिका
निरी. नीलेश अवस्थी ,सउनि कैलाश सोलंकी, प्रआर कैलाश चौधरी,प्रआर मोनवीरसिंह,आर ओमप्रकाश पारगी का सराहनीय योगदान रहा।