शहरदेश

धन्यवाद नीमच…. स्वच्छता सर्वेक्षण में नीमच ने लगाई 97 नंबर की ऊँची छलांग

देश में 16वां व प्रदेश की नगर पालिकाओं में नीमच ने पाया चौथा स्थान नपाध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने सभी का आभार माना

नीमच 18 जुलाई 2025

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के परिणाम घोषित होते ही नीमच नगर पालिका सहित संपूर्ण शहर में खुशी छा गई। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के परिणाम में नीमच शहर ने देश में 50 हजार से 3 लाख तक की आबादी वाली निकायों में पूरे देश में 16वां एवं प्रदेश में 15वां तथा मध्यप्रदेश की नगर पालिकाओ में चौथा स्थान प्राप्त किया है, जिसमें डोर टू डोर कलेक्‍शन में 100 प्रतिशत, सार्स सेगिग्रेशन में 57 प्रतिशत, वेस्‍ट जनरेशन कार्य में 99 प्रतिशत, डम्‍पसाईड रिमिडेशन में 100 प्रतिशत, क्‍लीननेस रेसिडन्‍ड एरिया में 100 प्रतिशत, क्‍लीननेस कमिशयल एरिया में 100 प्रतिशत, क्‍लीननेस वाटर बॉडी में 100 प्रतिशत व क्‍लीननेस पब्लिक एरिया में 100 प्रतिशत अंक प्राप्‍त हुवें है । टोटल स्‍कोर- 12500 में से 10297 अंक निकाय को प्राप्‍त हुए है।

नीमच शहर को मिली इस उपलब्धि पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा ने नगर पालिका की स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम, शहर की जनता, संकल्प पर्यावरण संस्था, स्वच्छ भारत संस्था, समस्त पार्षदगणों, मीडिया कर्मियों, स्वच्छता एम्बेसडर, स्वच्छता मित्रों एवं नपा स्टॉफ को बधाई देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया है। स्वच्छता सर्वेक्षण में नीमच की इस उपलब्धि पर नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया, स्वास्थ्य सभापति श्री धर्मेश पुरोहित व पार्षदगणों के साथ मीडिया कर्मियों की उपस्थिति में प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षको, स्वच्छता पर्यवेक्षकों का पुष्पमाला पहनाकर सम्‍मान किया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि यह सफलता नगर पालिका के स्वास्थ्य अमले की कड़ी मेहनत, तत्कालीन सीएमओ, स्वच्छ भारत संस्था, संकल्प पर्यावरण संस्था, शहर की जनता व सभी पार्षदगणों के अप्रतिम सहयोग का प्रतिफल है, जिसके कारण नीमच शहर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में काफी अच्छी रैंक प्राप्त की है। इस कार्य में हमें सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, जिला कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री धार्वे जी का भी पूर्ण सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

इस उपलब्धि पर नगर पालिका कार्यालय में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा व सीएमओ श्रीमती बामनिया ने प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री दिनेश टांक, स्वच्छता निरीक्षक श्री भारतसिंह भारद्वाज, श्री भेरूलाल अहीर, श्री अविनाश घेंघट, श्री गोपाल नरवाले व पूर्व में सीएमओ का दायित्व संभालने वाले श्री जमनालाल पाटीदार, पूर्व में स्वास्थ्य अधिकारी का काम संभालने वाले श्री कन्हैयालाल शर्मा के साथ ही श्री सादिक खान सहित उपस्थित स्वच्छता पर्यवेक्षको का पुष्पमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मान किया। श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि अगर इसी तरह सभी का सहयोग मिलता रहा और शहर की जनता और ज्यादा जागरूकता के साथ सहयोग करेगी तो हम निश्चित ही आगामी समय में पहला नंबर प्राप्त कर सकते हैं। श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि शीघ्र ही एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर नगर पालिका के सभापति प्रतिनिधि श्री अशोक जोशी, पार्षद श्री रामचंद्र धनगर, श्री दुर्गाशंकर भील, श्री रूपेन्‍द्र लोक्‍स, श्री कमल शर्मा, श्री अरुण प्रजापति, श्री विष्णु राठौर, श्री आलोक सोनी, श्री योगेश कविश्वर, श्री विनीत पाटनी, श्री शशि कल्याणी, कार्यालय अधीक्षक श्री कन्हैयालाल शर्मा, लेखाधिकारी श्री जमनालाल पाटीदार, राजस्व शाखा के श्री टेकचंद बुनकर, एनयुएलएम शाखा के श्री प्रवीण आर्य, स्वास्थ्य विभाग के श्री शुभम उपाध्याय सहित नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}