शहरदेश

किसानों, व्‍यापारियों को प्रेरित कर ई-मण्‍डी- प्रारंभ करवाएं-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने ए.पी.सी.समूह विभागों की बैठक में की विभागीय प्रगति की समीक्षा

नीमच 17 जुलाई 2025,

कृषि उपज मण्‍डी नीमच में किसानों और सभी व्‍यापारियों को प्रेरित कर ई-मण्‍डी योजना के तहत कार्य प्रारंभ करवाएं। ई-मण्‍डी योजना के तहत कार्य सुविधा की दृष्टि से ओर भी आवश्‍यक मानव संसाधन आउट सोर्स के माध्‍यम से उपलब्‍ध करवाकर, ई-मण्‍डी प्रारंभ करवाएं। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में ए.पी.सी. समूह विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति की विभागवार समीक्षा करते हुए दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, उप संचालक कृषि श्री पी.एस.पटेल, उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार, उप संचालक उद्यानिकी श्री अतरसिह कन्‍नौजी, सहाय‍क आयुक्‍त सहकारिता श्री राजू डाबर, सहायक संचालक मत्‍स्‍य श्री देवशाह इनवाती व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उन्‍नयन योजना के तहत इस साल 210 हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए प्रकरण तैयार करवाकर बैंकों को प्रस्‍तुत करने के निर्देश उद्यानिकी विभाग को दिए। उन्‍होने अगस्‍त 2025 तक 50 प्रकरणों में स्‍वीकृति जारी करवाकर, हितग्राहियों को लाभ पत्र वितरित करने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने कृषि विभाग के मैदानी अमले के माध्‍यम से सभी पात्र किसानों एवं उनके कृषि यंत्रों का जे.फार्म एप पर पंजीयन करवाने के भी निर्देश दिए।

पशुपालन विभाग के के.सी.सी. कार्य की प्रगति की समीक्षा में कलेक्‍टर ने गांवों में विशेष शिविर आयोजित कर शेष सभी पशुपालकों के के.सी.सी. बनवाने, इस कार्य में पंचायत सचिवों का भी सहयोग लेने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने पशुओं में नस्‍ल सुधार के लिए 30 हजार पशुओं में सेक्‍स सार्टेक सीमन करवाने के निर्देश भी पशुपालन विभाग को दिए। मत्‍स्‍यपालन विभाग की समीक्षा में कलेक्‍टर ने मोरवन डेम में 200 कैज लगवाने के लिए हितग्राहियों का चयन करने, बायोफ्लॉक निर्माण का लक्ष्‍य पूर्ण करने और सभी 8 स्‍मार्ट फिश पार्लर का निर्माण कार्य भी तेजी से पूरा करवाने के निर्देश सहायक संचालक मत्‍स्‍य को दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}