नपा द्वारा सड़कों पर विचरण करने वाले 14 निराश्रित गोवंश को पकड़कर गौशाला भेजा गया

नीमच, 18 जुलाई 2025
नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नपा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया के नेतृत्व में नीमच शहर की सड़कों एवं चौराहों पर विचरण करने वाले निराश्रित गोवंश को सड़कों से हटाकर गौशाला भिजवाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। स्वास्थ्य सभापति श्री धर्मेश पुरोहित की देखरेख में प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री दिनेश टांक ने 16 एवं 17 जुलाई को मवेशियों को पकड़ने के लिए गठित दल के सदस्यों एवं संबंधित क्षेत्र के जनसेवकों के सहयोग से शहर के वार्ड क्रमांक 27 सहित अन्य क्षेत्रों से दो दिवस में 14 निराश्रित गौवंश को पकड़वाकर एक स्थान पर एकत्रित करवाया एवं वहां से वाहन द्वारा गौशालाओ में भिजवाया गया। कार्यवाही के दौरान स्वच्छता निरीक्षक श्री भारतसिंह भारद्वाज, श्री अविनाश घेघट, स्वच्छता पर्यवेक्षक श्री दीपक सरसवाल, मवेशियों को पकड़ने हेतु गठित दल प्रभारी श्री महेंद्र छपरीबंद आदि भी उपस्थित थे। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री दिनेश टांक ने बताया कि सड़कों पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को पकड़ने की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। पशुपालक अपने पशुओं को खुले में ना छोड़े अन्यथा पशुओं को पकड़कर गौशाला भिजवाने के साथ ही नगर पालिका नियमों के तहत चालानी एवं पुलिस कार्यवाही की जावेगी।