शहरदेश

सभी अधिकारी-कर्मचारी आपदा प्रबंधन कार्यों को पूरी गंभीरता से लें – श्री चंद्रा

सभी राजस्व अधिकारी एवं संपूर्ण मैदानी अमला फील्ड में रहे-कलेक्टर

नीमच 01 सितम्‍बर 2025,

चालू वर्षाकाल में जिले में निरंतर वर्षा हो रही है, जिले में औसत सामान्य वर्षा से अधिक वर्षा हो गई है, निरंतर वर्षा से पुल -पुलियाओं,रपटों पर जल भराव की सूचनाएं मिल रही है। सभी राजस्व अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी अपने मैदानी अमले का फील्ड में नियमित भ्रमण सुनिश्चित करें। जल भराव एवं आवागमन बाधित होने की सूचना मिलते ही राजस्व अधिकारी मौके पर सबसे पहले पहुंचे एवं आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करे। पुल – पुलियाओं के ऊपर से पानी बहने पर लोक निर्माण विभाग बैरीगेट्स लगवाए। पटवारी, कोटवार एवं सचिवों की ऐसी पुलियाओं पर तैनाती की जाए।यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने रविवार की शाम को एनआईसी कक्ष नीमच से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, लोक निर्माण विभाग ,जल संसाधन ,विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक में दिए ।

इस मौके पर जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, एसडीएम श्री संजीव साहू, सुश्री प्रीति संघवी, सुश्री किरण आंजना सहित अधीक्षण यंत्री प.क्षे.वि.क. नीमच, जल संसाधन एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री व अन्य जिला अधिकारी तथा सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार वर्चुअली मौजूद थे।

वी.सी. में जल संसाधन कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए, कि वे सुरक्षा एवं सुदृढ़ता की दृष्टि से अपने सभी जलाशयों का निरीक्षण करवा ले, उनकी मजबूती देखले, यह सुनिश्चित करे कि किसी भी जलाशय से पानी का रिसाव न हो। यदि कही ऐसी संभावना हो, तो उसे तत्काल ठीक करवाए ।

कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ , तहसीलदारो एवं नायब तहसीलदारो को निर्देश दिए कि वे प्रति दिन सुबह से ही अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करे और पुल पुलियाओं और रपटों पर और बस्तियों में जल भराव की स्थिति एवं फसल नुकसानी सर्वे कार्य का निरीक्षण करे और जल भराव की स्थिति में आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करे।

कलेक्टर ने सभी एसडीएम और सी.ई.ओ. एवं सी.एम.ओ. को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल चिन्हित कर वहां आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाए तथा सुव्यवस्थित विसर्जन के आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करे। सभी जनपद सी.ई.ओ.को भी अमृत सरोवर व विसर्जन स्थलों पर तीन शिफ्टों में सचिव,रोजगार सहायकों एवं अन्य कर्मचारियों की तैनाती करने के निर्देश दिए।

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री को निर्देश दिए, कि वे विद्युत सरक्षा के लिए विद्युत लाइन यदि कहीं नीचे लटक रही हो, तो ठीक करवाएं, विद्युत ट्रांसफार्मर जल भराव में आ रहे हो, तो उनसे विद्युत आपूर्ति रोक कर, विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था करे। कलेक्टर ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपदा प्रबंधन कार्यों को गंभीरता से ले। आपदा प्रबंधन के कार्यों में लापरवाही उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जावेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}