शहर

पंख अभियान के तहत लसुडी आंत्री में स्‍वरोजगार शिविर सम्‍पन्‍न पांच हितग्राही लाभांवित

नीमच, 3 अप्रेल 2025

कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार बुधवार को मनासा जनपद की ग्राम पंचायत लसुड़िया आंत्री में पंख अभियान के तहत रोजगार शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में समुदाय विशेष (बांछड़ा समुदाय) की महिलाओं और पुरुषों को शासन द्वारा संचालित विभिन्‍न स्‍वरोजगार योजनाओं की जानकारी देकर, उनका लाभ लेने की प्रक्रिया बताई गई। शिविर में पात्र हितग्राहियों का चयन कर, उन्हें संबंधित योजनाओं के दस्तावेजों की जानकारी देकर योजना से लाभांवित किया। शिविर में आचार्य विद्या सागर पशुपालन योजना में एक हितग्राही, बेक यार्ड पोल्ट्री में 4 हितग्राही लाभांवित हुए। एनआरएलएम द्वारा एक स्‍व सहायता समूह गठन की प्रक्रिया की गई। इस दौरान नोडल अधिकारी श्री वीरेंद्रसिंह ठाकुर,सरपंच प्रतिनिधि श्री रामदयाल गरासिया,सचिव श्री करूलाल वर्मा, पंचायत समन्‍वयक अधिकारी श्री अशोक सोनी,एनआरएलएम के श्री नरेंद्र परमार, सचिव व सहायक सचिव उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}