शहर

बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना चयनित 200 जेंडर चैंपियन का सम्मान समारोह सम्‍पन्‍न

नीमच 24 अप्रैल 2025,

कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में संचालित पंख अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढाओ एवं किशोर सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत चयनित बाल एवं महिला हितेषी पंचायतों के 10 विद्यालयों एवं 24 हॉस्टल में नवम्बर 2024 से माह फरवरी 2025 तक प्रशिक्षित शिक्षकों एवं हॉस्टल अधीक्षको द्वारा 1240 बच्चों को 12 मॉडूल्स, जेंडर समानता, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार, सकारात्मक पुरुषत्व पित्रसत्ता एवं विभिन्न बाल हितेषी इकाई जुवेलियन जस्टिस बोर्ड, बाल कल्याण समिति, विशेष बाल पुलिस इकाई एवं साइबर सुरक्षा आदि विषयों पर प्रशिक्षित किया गया ।

पंचायत स्तर की गई गतिविधि‍यों के आधार पर 107 बालक एवं 103 बालिका कुल 210 जेंडर चैंपियनों का चयन किया गया । इस जेण्‍डर चेम्‍पीयनों का सम्मान समारोह गुरूवार 24 अप्रेल 2025 को नीमच एवं मनासा जनपद पर आयोजित किया गया । जेंडर चैंपियनो का सम्मान जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने किया। उन्होंने जेंडर चैंपियन बच्चों को करियर चुनाव पर मार्गदर्शन दिया तथा व्यावसायिक शिक्षा व तकनिकी शिक्षा से जुड़ने का सुझाव भी दिया।

अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरविन्द डामोर व जनपद सीईओ श्री आर.के. पानलपुरे ने प्रश्स्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर जिला समन्वयक श्री संदीप सिंह दिखित ने कार्यक्रम में सभी उपस्थित शिक्षको एवं जेंडर चम्पियनो से आगामी कार्य योजना बनवाई। कार्यक्रम के अंत में महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री ताराचंद मेहरा ने आभार व्‍यक्‍त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}