
नीमच 12 दिसम्बर 2024,
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बच्चों के भविष्य संवारने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। सभी कार्यकर्ता समय का बेहतर उपयोग कर आंगनवाड़ी केंद्र के सभी बच्चों को अर्ली लर्निंग कीट के माध्यम से शिक्षा प्रदान कर, उन्हें सुपर इन्टीलीजेंट बनाने के लिए कार्य करे। यह बात जावद क्षैत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरूवार को सरवानिया महाराज के सामुदायिक भवन (डोम) में आयोजित अर्ली चाईल्ड एजुकेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित क्षैत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा, न.पा. अध्यक्ष श्री रूपेंद्र जैन, श्री अर्जुन माली एवं अमेरिकन इन्डिया फाउण्डेशन के प्रशिक्षक भी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में विधायक श्री सखलेचा ने कहा, कि क्षैत्र के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में आवश्यक संसाधन टी.वी., अर्ली लर्निंग कीट उपलब्ध करवाए गए हैं। किसी केंद्र में और भी संसाधन की मांग हो, तो उपलब्ध करवाएंगे। इस अर्ली लर्निंग कीट के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को सिखाएंगे, तो वे जल्दी सीख जाएंगे।
प्रशिक्षण में अमेरिकन इन्डिया फाउन्डेशन के प्रशिक्षणार्थियों ने अर्ली लर्निंग कीट के उपयोग के माध्यम से छोटे बच्चों को सिखाने, पढ़ाने के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया। प्रारंभ में विधायक एवं कलेक्टर ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात न.पा. अध्यक्ष श्री रूपेंद्र जैन, श्री अर्जुन माली आदि ने अतिथियों का शाल-श्रीफल भेंट कर पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।