शहर

खाद्य पदार्थो के अमानक पाए गए नमूनों के आधार पर प्रकरण तैयार कर प्रस्‍तुत करें-श्री चंद्रा

जिले में चायनीज माझे की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाए-कलेक्‍टर कलेक्‍टर ने जिला अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

नीमच 7 जनवरी 2025,

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लिए गए नमूनों की प्राप्‍त जॉंच रिपोर्ट के आधार पर अमानक पाए गए खाद्य पदार्थो पर संबंधित संस्‍थानों, दुकानों के विरूद्ध प्रकरण तैयार कर, सक्षम न्‍यायालय में प्रस्‍तुत करें। साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी जानकारी का पत्रक तैयार कर, प्रस्‍तुत करें, कि उन्‍होने किन-किन संस्‍थानों से किस तिथि को नमूने लिए और किस दिनांक को लैब से जॉंच रिर्पोट प्राप्‍त हुई। कौन सी रिर्पोट अमानक, मानक पाई गई और यदि कोई अमानक रिर्पोट प्राप्‍त हुई है, तो उस आधार पर किस दिनांक को केस दर्ज किया गया है। इसकी जानकारी का पत्रक तैयार कर अगली टीएल में प्रस्‍तुत करें।

कलेक्‍टर ने सिंगोली के सर्वे नम्‍बर 441/1, 441/3 पर की गई संपत्ति की रजिस्‍ट्री की विस्‍तृत जाच कर, प्रतिवेदन प्रस्‍तत करने के निर्देश जिला पंजीयक जिला नीमच को दिए। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि उक्‍त सर्वे नम्‍बर पर यदि गलत जानकारी के आधार पर बिक्री रजिस्‍ट्री हुई हो, तो रजिस्‍ट्री किसने की और किस आधार पर की, नामांतरण किसने और कैसे किया तथा इससे शासन को कितनी आर्थिक हानि हुई। इस संबंध में विस्‍तृत प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करने के निर्देश जिला पंजीयक को दिये गए।

कलेक्‍टर ने चायनीज माझा की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने के लिए एसडीएम को तहसीलदार के माध्‍यम से जॉंच कर, संबंधित दुकानों के विरूद्ध कार्यवाही करने और चायनीज माझा की जप्‍ती करने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने कहा कि सभी एसडीएम सुनिश्चित करे, कि उनके क्षेत्र में चायनीज माझा की बिक्री ना हो। कलेक्‍टर ने जिले में संचालित सभी 108 एम्‍बुलेंस वाहनों के फिटनेस को चेक करने के निर्देश मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को दिए। उन्‍होने कहा, कि सभी एम्‍बुलेंस वाहन अच्‍छी हालत में हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

दिव्‍यांग शिविरों में 780 दिव्‍यांगजन लाभांवित:- बैठक में बताया गया कि मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभि‍यान एवं सुशासन अभियान के तहत अब तक जिले में आयोजित किए गए दिव्‍यांग शिविरों में 780 दिव्‍यांगता प्रमाण मेडिकल बोर्ड द्वारा बनाकर दिव्‍यांगजनों को लाभांवित किया गया है। साथ ही बस यात्रा पास एवं रियायती रेल्‍वे पास भी प्रदान किए गए है। जावद में 8 जनवरी 2025 को दिव्‍यांग शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी तरह सिंगोली में 15 जनवरी 2025 को दिव्‍यांग शिविर आयोजित किया जावेगा। कलेक्‍टर ने जन कल्‍याण अभि‍यान के तहत सफल दिव्‍यांग शिविरों के आयोजन की सराहना की।

बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, सभी एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}