शहरदेश

खनिज के अवैध उत्‍खनन एवं परिवहन पर सख्‍त कार्यवाही की जाए-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने दिए अधिकारियों की बैठक में निर्देश

नीमच 7 जनवरी 2025,

जिले में अवैध खनिज उत्‍खनन एवं परिवहन पर सख्‍ती की जाए। ट्रेक्‍टर ट्राली के माध्‍यम से किए जा रहे अवैध खनिज परिवहन एवं ओव्‍हर लोडिंग के विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही की जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में खनिज, आबकारी, खाद्य सुरक्षा, खाद्य नागरिक आपूर्ति अधिकारी एवं औषधी निरीक्षक की संयुक्‍त बैठक में विभागीय समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने जिला खनिज अधिकारी को अवैध उत्‍खन्‍न एवं रैती के अवैध परिवहन पर कार्यवाही तेज करने और अवैध उत्‍खननकर्ता एवं परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए प्रकरण बनाने के निर्देश दिए। उन्‍होने कहा, कि जिला खनिज अधिकारी नवीन गौण खनिज खदानों के लिए स्‍थान चिन्हित कर नवीन खदानो के प्रस्‍ताव तैयार कर एक माह प्रस्‍तुत करें। साथ ही वर्तमान सभी खदानों का भौतिक सत्‍यापन कर प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करें। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि ट्रेक्‍टर ट्राली के माध्‍यम से शहर में अवैध रूप से रैती का परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर ट्रेक्‍टर ट्रालियों से अवैध खनिज परिवहन बंद करवाएं।

बैठक में मिलावट से मुक्ति‍ अभियान के तहत की जा रही जॉंच कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा में कलेक्‍टर ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जिले में संचालित होटल, रेस्‍टोरेंट, भोजनालय एवं कैफे का समय-समय पर निरीक्षण एवं जांच कर, यह देखे, कि उनमें गुणवत्‍तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्‍ध कराई जा रही है या नहीं? यदि किसी संस्‍थान में खाद्य सुरक्षा से संबंधित मानकों को पालन नहीं किया जा रहा हो, तो संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

कलेक्‍टर ने नापतोल अधिकारी को निर्देश दिए कि वे बाट एवं माप अधिनियम के तहत नापतोल उपकरणों का सत्‍यापन सुनिश्चित करें और समय-समय पर दुकानों, संस्‍थानों पर नापतोल उपकरणों की जॉंच करें। बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री यशवंत कुमार शर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.एन.दिवाकर, जिला खनिज अधिकारी श्री आरीफ खान, सहायक जिला खनिज अधिकारी श्री गजेन्‍द्र डाबर सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}