
नीमच 24 जनवरी 2025
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज 25 जनवरी 2025, को मतदाताओं को जागरूक करने एंव प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिलास्तर व मतदान केन्द्र स्तर पर 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह प्रात: 10.30 बजे आयोजित किया जा रहा है। मतदाता दिवस की थीम ‘वोट जैसा कुछ नही, वोट डालेगें हम’’ रहेगी। इस थीम को केन्द्र में रखकर टीव्ही, रेडियों, सोशल मीडिया पर वेबीनार, सेमीनार, विचार, गोष्ठियां आदि का आयोजन किया जावेगा। साथ ही विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से थीम का प्रचार किया जावेगा। जिलास्तरीय मतदाता दिवस कार्यक्रम जिला पंचायत कार्यालय में मनाया जा रहा है। जिसमें उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को प्रात:10.30 बजे मतदाता दिवस की सामुहिक शपथ दिलाई जावेगी।
मतदाता दिवस की शपथ दिलाई
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को कलेक्टोरेट नीमच में आयोजित कार्यक्रम में ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने विभिन्न विभागों के उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की सामुहिक शपथ दिलाई। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम डॉ. ममता खेड़े, संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रीती संघवी, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव साहू, सुश्री किरण आंजना, सुश्री रश्मि श्रीवास्तव सहित कलेक्टोरेट स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।