
नीमच, 29 नवंबर 2025
नशे से दूरी, जनजागरुकता महा अभियान के बाद “नशे पर प्रहार” अभियान के तहत श्री कैलाश मकवाणा, पुलिस महानिदेशक महोदय, मध्यप्रदेश पुलिस के सतत् दिशा निर्देशों के पालन में श्री के.पी. वेंकाटेश्वर राव, अति. पुलिस महानिदेशक, नारकोटिक्स के मार्गदर्शन में तथा श्री महेश चंद जैन, उप पुलिस महानिरीक्षक नारकोटिक्स के नेतृत्व में नारकोटिक्स विंग द्वारा दिनांक 28.11.2025 को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए, ग्राम लसूड़िया, हस्तमुरार थाना रामपुरा, जिला नीमच में खेत पर बने मकान पर दबिश देकर मौके से तीन आरोपी (1) निरंजन पिता भीमा बंजारा उम्र 32 साल निवासी खेड़ी दायमा, थाना मनासा (2) अर्जुन पिता शंकर लाल जाति बंजारा उम्र 30 साल निवासी लसूड़िया इस्तमुरार, थाना रामपुरा जिला नीमच (3) रमेश पिता शंकर लाल उम्र 27 साल निवासी लसूड़िया इस्तमुरार, थाना रामपुरा जिला नीमच को गिरफ्तार कर एमडी बनाने के कारखाने का भंडा फोड़ किया एवं आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ एमडी 02 किलो 700 ग्राम ठोस एवं 16 किलो लिक्विड अवस्था में तथा करीब 70 किलो से अधिक एमडी बनाने के केमीकल तथा अन्य सामग्री तीन मोटर साइकिल, तीन मोबाइल फोन भी जप्त की जाकर प्रकरण विवेचना में लिया गया। जप्त मादक पदार्थ एमडी तथा एमडी बनाने की सामग्री की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 करोड़ से अधिक है। मादक पदार्थ एमडी बनाने वाले आरोपियों से एमडी के अवैध कारोबार में संलिप्त सम्पूर्ण नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।
उपरोक्त कार्यवाही में नारकोटिक्स विंग के निरीक्षक राकेश चौधरी, निरीक्षक भारतसिंह चावड़ा, निरीक्षक हरीश सोलंकी, निरीक्षक तेजेन्द्र सिंह सेंगर तथा निरीक्षक मलय महंत एवं नारकोटिक्स इंदौर व नीमच टीम का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक, नीमच श्री अंकित जायसवाल एवं जिला पुलिस बल नीमच का भी सराहनीय योगदान रहा ।



