
नीमच 17 सितम्बर 2024,
प्रधानमंत्री जनऔषधी केंद्रों के शुभारंभ कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअल बटन दबाकर जनऔषधी केंद्रों का शुभारंभ किया । जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने जनऔषधी केंद्र नीमच का फीटा कांटकर शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम में विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा धनगर, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, रेडक्रास राज्य प्रबंधक समिति के सदस्य श्री रविन्द्र सिंह परिहार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद उपस्थित थे।

विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने अपने उद्वबोधन में कहा, कि रेडक्रॉस के माध्यम से नीमच जिले में जिला चिकित्सालय के सामने जनऔषधी केंद्र का शुभारंभ किया गया हैं, यह नीमच शहर के लिए बड़ी उपलब्धी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दीनदयाल योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान, पीएम स्वनिधी योजना और गरीब कल्याण की योजनाओं पर काम किया है। प्रधानमंत्री ने आयुष्मान योजना से 5 लाख रूपये की उपचार सुविधा भी दी है। जनऔषधी केंद्र पर मिलने वाली दवाईयां कम खर्च में जनता को उपलब्ध होगी। कार्यक्रम में डॉ.संगीता भारती, डॉ.निरूपा झा, मुख्य चिकित्सा सर्जन डॉ.महेंद्र पाटिल, मेडिकल स्टॉफ, रेडक्रॉस के सभी सदस्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।