देश

मतगणना कार्य पर माईक्रों आर्ब्‍जवर अपनी पैनी नजर रखे- गणना प्रेक्षक

गणना स्थल पर मोबाईल वर्जित- माईक्रो आब्‍जर्वर का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

नीमच , 03 जून 2024 सोमवार 

केन्‍द्रीय मतगणना प्रेक्षक श्री अजीज देसाई,श्री बी.मल्लिकार्जुन एवं कलेक्‍टर दिनेश जैन की उपस्थिति में रविवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में माईक्रो आर्ब्‍जवर को मतगणना प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। प्रेक्षकगणों ने कहा, कि मतणगना कार्य एक अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य है। मतगणना में किसी तरह की कोई गलती ना हो, इसलिए यह जरूरी है, कि मतगणना का कार्य सावधानीपूर्वक करें। मतगणना प्रक्रिया पर माईक्रो आर्ब्‍जवर पैनी अपनी कडी नजर रखे। प्रशिक्षण में प्रजेन्टेशन के माध्यम से बताया, कि मतगणना के दौरान छोटी-छोटी बातों को भी गम्भीरता से लें, और उनका पालन सुनिश्चित करें। गणना के दौरान पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता बरतने तथा निर्वाचन नियमों का अनुसरण करने के निर्देश भी दिए गए।

मास्टर ट्रेनर्स डॉ.राजेश पाटीदार ने मतगणना के बारे में विस्तार से समझाईश दी। मतणना की प्रक्रिया समझाई। ईव्हीएम से मतों की गिनती की प्रक्रिया को प्रजेंटेशन के माध्यम से समझाया।

तीन कक्षों में 44 गणना टेबले लगेगी- प्रशिक्षण में बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र मनासा व जावद के मतों की गिनती के लिए 14-14 टेबले एवं नीमच क्षेत्र के लिए 16 टेबले मतगणना कार्य में लगेगी। प्रत्येक गणनाकक्ष में एक-एक सहायक रिटर्निग आफीसर भी तैनात किये गये है। इसके अलावा प्रत्येक गणना टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक तथा एक माईक्रो आब्जर्वर भी तैनात रहेगा। गणना में लगे,सभी कर्मचारियों को मतगणना स्थल पर प्रातः6 बजे उपस्थित होना होगा। गणना पर्यवेक्षक और सहायकों को एक यूनिक सीरियल या कोड नम्बर भी आंवटित किया जाएगा। रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया मतगणना प्रेक्षकों की उपस्थिति में होगी । गणना के लिए रिजर्व कर्मचारियों को भी नियुक्त किया जाएगा। प्रत्येक चक्र की गणना होने के उपरांत सारणीकरण कर, प्राप्त मतो का विवरण प्रेक्षक से प्रतिहस्ताक्षरित करने के बाद ही उदघोषि‍त किया जा सकेगा। प्रशिक्षण में निर्देश दिए गए कि गणना कार्य में संलग्न कर्मचारी सही रिपोर्ट करेगे। गणना कक्षों में मोबाईल के साथ प्रवेश पूर्णत:वर्जित रहेगा।

#LokSabhaElection2024

#CEOMPElections

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}