
नीमच 12अक्टुबर 2024
नीमच छावनी स्थित दशहरा मैदान में 12 अक्टूबर को रावण के साथ कुंभकरण में मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया। रावण का पुतला 51फीट का था और आंखें टिमटिमाने के साथ हाथ पैर हिला रहा। बघाना में दशहरा के दूसरे दिन नीमच सिटी मे पूर्णिमा पर रावण दहन किया जाएगा। स्वांगधारी भी शामिल हुए ।जिन्हें समिति द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में
विधायक दिलीप सिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती गौरव चोपड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, समाजसेवी जगदीश कंस्ट्रक्शन के निदेशक अमित सिंघानिया, समाजसेवी नीरज अरोरा गंगानगर वाला, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, समाजसेवी अशोक बागड़ी, अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इन जगह रावण के पहले महाकाली व भैरव की सवारी आई और
स्वांगधारीयों ने भी शामिल होकर कला का प्रदर्शन किया। बच्चो से लेकर उम्र दराज तक विभिन्न प्रकार के स्वांग धरकर शामिल हुए। इन्हें पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया । महाकाली ने जलती हुई आग का खप्पर हाथ में लेकर भैरव के साथ मैदान में चारों ओर तरफ चक्कर लगाए ।इसके बाद रावण दहन किया ।
दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष हेमंत सिंहल, अमरीश शर्मा काकु ने बताया कि 12 अक्टूबर शाम 8. बजे से रावण दहन का उत्सव प्रारंभ हुआ। 8:34 बजे कुंभकरण 8:35 बजे मेघनाथ 8:35.15 बजे रावण का दहन हुआ।
बग्घी के रथ में श्री राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान और रावण की शोभायात्रा चारभुजा मंदिर थाना गली से प्रारंभ हुई जो तिलक पथ घंटाघर टैगोर मार्ग कमल चौक होते हुए दशहरा मैदान पर पहुंची।
51 पुरस्कारों से सम्मानित किया…
स्वांग धारियों को 51 पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिसमें घनश्याम गोयल वृंदावन की पावन स्मृति में प्रथम पुरस्कार एलइडी टीवी, द्वितीय पुरस्कार माइक्रो ओवन, तृतीय पुरस्कार इंडक्शन कुकर टॉप, चतुर्थ पुरस्कार जूसर मिक्सर ,पंचम पुरस्कार होम थिएटर षस्टम, पुरस्कार सैंडविच मेकर, सप्तम पुरस्कार वॉल फैन, अष्टम पुरस्कार इलेक्ट्रिक कैटली, दशम पुरस्कार पोलर लेटरन , एकादश पुरस्कार इलेक्ट्रिक रोड, एवं 40 विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।