शहर

बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्‍यों ने मतदान प्रतिशत बढाने के लिये अच्‍छा कार्य किया है-श्री जैन 

कलेक्‍टर श्री जैन ने सर्वाधिक मतदान प्रतिशत हासिल करने वाले बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्‍यों का किया सम्‍मान

नीमच, 27 मई 2024, सोमवार 

लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले के सभी बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्‍यों ने मतदाता जागरूकता गतिविधियों को गांव-गांव, घर-घर पहुंचाकर, मतदान प्रतिशत बढाने का अदभुत कार्य किया है। परिणाम स्‍वरूप नीमच जिले मतदान प्रतिशत में प्रदेश के टाप पांच जिलों में शामिल रहा है।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सभी नवाचार अदुभुत रहे है। जिलें की सम्‍पूर्ण टीम ने अदभुत मेहनत की है। यह बात कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आयोजित सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्‍यों के सम्‍मान समारोह को सम्‍बोधित करते हुए कही। समारोह में कलेक्‍टर द्वारा सर्वाधिक मतदान प्रतिशत का लक्ष्‍य हासिल करने वाले प्रथम स्‍थान पर रहे बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सभी सदस्‍यों को 2-2 हजार रूपये की पुरस्‍कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र, व्दितीय स्‍थान पर रहे बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्‍यों को एक-एक हजार रूपये की पुरस्‍कार राशि एवं प्र‍शस्ति पत्र तथा तीसरे स्‍थान पर रहे बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्‍यों को 600-600 रूपये व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, सभी एसडीएम एवं अन्‍य जिला अधिकारी उप‍स्थित थे।

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने मतदाता जागरूकता अभियान में सभी के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद के नेतृत्‍व में सभी नवाचार अदभुत रहे है। उन्‍होने मतदाता जागरूकता गतिविधियों का दस्‍तावेजीकरण करने पर भी बल दिया। कलेक्‍टर ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में 743 मतदान केंद्रों में से 623 मतदान केंद्र पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदान प्रतिशत रहा है, जो विपरित परिस्थितियों व मौसम के बावजूद अपने आप में एक अच्‍छी मिसाल है। कार्यक्रम को जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने सम्‍बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता अभियान, लोकतंत्र कक्ष की स्‍थापना एवं कुकिंग काम्‍पीटिशन के नवाचारों को प्रदेश स्‍तर पर सराहना मिली है।

#LokSabhaElection2024

#CEOMPElections

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}