खाद्य एवं औषधि प्रशासन की कार्रवाई मावा,मिठाइयों सहित 17 नमूने लिए

नीमच 20 अक्टूबर 2025,
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में दीपावली त्योहार को ध्यान में रखते हुए खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण एवं नमूना संग्रहण की कार्यवाही की जा रही है ।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन नीमच की टीम ने शनिवार को बरूखेड़ा रोड़ नीमच स्थित न्यू गीता डेयरी एवं दीपू हलवाई बंगाली कॉलोनी नीमच का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं विजय टॉकीज चौराहा नीमच स्थित वृंदावन स्वीट्स का भी आकस्मिक निरीक्षण टीम द्वारा किया गया। मौके पर साफ,सफाई के निर्देश दिए गए ।
उक्त तीनों फर्मों के निरीक्षण उपरांत विक्रय हेतु भंडारित खाद्य पदार्थ मावा, काजू कतली, घी, मावा बर्फी, गुलाम जामुन, खोपरा पाक,बादाम, काजू, मूंग लड्डू,बेसन चक्की, आदि खाद्य पदार्थ के 17 नमूने जांच के लिए गए।
नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पर संबंधित के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाही की जाएगी ।यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राजू सोलंकी एवं श्री यशवंत कुमार शर्मा की टीम जिसमें द्वारा की गई है ।