
नीमच 19 नवम्बर 2025,
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 56 आवेदकों की सुनी समस्याएं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एसडीएम श्री संजीव साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रसिह धार्वे एवं श्री पराग जैन तथा अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में रामपुरा के महेश कुमार, सरवानिया महाराज के मो.गुलाम नबी, हनुमंतिया के शौकिन, ग्वालटेाली नीमच के घनश्याम, मोडी के कारूलाल, नयागांव की आरती, खडावदा के बलदेव सिह,मैनालखेडा के रमेशचंद्र, भगवानपुरा की इलिजाबेश जडसन, भरभडिया की खुशी, बघाना के विष्णु कुमार, धनेरियाकलां की नागवंतीबाई, देवरी खवासा की कान्ताबाई, सरवानिया महाराज की रामकन्याबाई, ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
इसी प्रकार सिंगोली के यज्ञनारायण, मोडी के रामप्रसाद, नीमच की सुमित्रा बाई, चिताखेडा की चंदाबाई, गिरदौडा के भारत, केसरपुरा के हरिओम, सरवानिया महाराज के भेरूलाल, नीमच के जितेन्द्र परिहार, पिपलोन के शंकरलाल, पालसोडा के शिवनारायण, तारापुर की कुसुम, नवलपुरा के कन्हैयालाल आदि ने अपनी समस्याओं के आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किए।



