
नीमच, 06 अगस्त 2025
जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नया मामला सामने आया है, जिसमें अपने आपको वकील बताने वाले दर्शन पिता राजेंद्र शर्मा पर जबरन वसूली और आत्महत्या करने पर मजबूर करने का मामला दर्ज हुआ है जानकारी के अनुसार बताया जाता रहा है कि यह हमेशा लोगों को प्रताड़ित कर जबरन वसूली करता है यह निर्दोष लोगों को फंसाकर राजीनामे के लिए लाखों रूपए वसूलने का काम भी करता है। पूर्व में भी एडवोकेट दर्शन शर्मा पर नीमच सिटी थाना क्षेत्र में भी कई गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज है बावजूद लोगों से जबरन वसूली करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। दर्शन शर्मा की अवैध वसूली से तंग आकर एक मासूम ने अपनी जान गवा दी। जिसके बाद ग्रामीणों में जमकर आक्रोश पनपा था। जिसको लेकर एडवोकेट आरोपी दर्शन शर्मा के खिलाफ फांसी की मांग की थी। दरअसल उपनिरीक्षक जाकीर हुसैन जीरन के मर्ग क्रमांक 14/2025 धारा 194 बी. एन.एस.एस. कि डायरी अग्रीम जांच हेतु प्राप्त हुई थी। मर्ग डायरी का अवलोकन करते मृतक सोहनलाल उर्फ सोनु पिता सुरजमल जाति बंजारा उम्र 22 वर्ष निवासी गावं रामनगर थाना जीरन दवारा अपने घर के पास गोवर्धन बंजारा के खेत में दिनांक 30 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्म हत्या करना पाया गया। जांच के दौरान सोहनलाल उर्प सोनु के परिजन सोनु के भाई श्यामलाल बंजारा, बहन कारीबाई बंजारा, भाभी मंजुबाई बंजारा, जीजा दिनेश बंजारा के कथन लिये एवं मेम्बर उर्फ मेंबा बंजारा तथा साक्षी शाकरी मंसुरी व कैलाश खटीक भीमसिंह बंजारा निवासी लक्ष्मीपुरा के कथन लिये, जिन्होने अपने कथनो में दर्शन शर्मा निवासी नीमच द्वारा सोनु की माता सीताबाई के विरूद्ध बघाना थाने में एफ. आई. आर. करवाना बताया गया। तथा उक्त एफ. आई.आर. को लेकर 18 अप्रैल के शाम करीब 4 बजे हिंगोरीया फाटक पर दर्शन शर्मा द्वारा सोहनलाल उर्फ सोनु से समझौते के नाम पर सात लाख रुपये मांगना बताया, सोनु द्वारा इतने पैसे कहा से लाऊंगा में मर जाऊंगा, कहने पर दर्शन शर्मा द्वारा कहा की तेरी माँ के साथ तुझे भी जेल भीजवा दूंगा, जा मरजा, कह कर धमकाया जिससे सोनु काफी डर गया था मानसिक रूप से परेशान रहने लगा व दर्शन शर्मा दारा पैसे मागने की बात अपने परिजनो को बताकर अपने परिचीत भीमसिंह बंजारा से सात लाख रुपये मांगने गया दर्शन शर्मा द्वारा सात लाख रुपये मांगने, पैसो का इंतजाम नही होने पर जेल भीजवाने की धमकी देने की बात अपने दोस्त शाकीर मंसुरी व कैलाश खटीक निवासी चीताखेडा को बताई मृतक के परिजनो के कथन के आधार पर थाना बघाना से सीताबाई के विरुध अप.क्र. 42/2025 धारा 61 (2),111(3),318(2),336(3),337,338,340 बी.एन.एस. का कायम पाया गया मृतक के परिजनो तथा स्वतंत्र साक्षियों के कथन व दर्शन शर्मा द्वारा सोनु की माता सीताबाई के विरुध की गई रिपोर्ट से दर्शन शर्मा द्वारा 7 लाख रुपये मांग कर अपनी माता के साथ माता के साथ अपराध में जेल भीजवाने की धमकी देने व मर जाने का कहकर उकसाने के कारण दर्शन शर्मा पिता राजेन्द्र शर्मा निवासी बंगला न.42 सीआरपीएफ रोड नीमच थाना नीमच केट के विरूध अपराध धारा 108,308 (7) बी.एन.एस. का पाया जाने से अपराध कायम किया जाता है। नकल मर्ग ईन्टीमेशन विवरण इस प्रकार है। इस समय सूचना है कि सउनि. कप्तानसिंह द्वारा मर्ग क्र. 0/25 धारा 194 बीएनएसएस की देहाती नालसी असल मर्ग कायम करने हेतु लाकर पेश की जिसका मजमुन हस्बजेल है। देहाती नालसी थाना जीरन जिला नीमच मर्ग क्र 0/25 धारा 194 बीएनएसएस सुचना कर्ता श्यामलाल पिता सूरजमल जाति बंजारा उम्र 40 साल निवासी रामनगर थाना जीरन नाम मृतक सोनू उर्फ सोहनलाल पिता सूरजमल बंजारा उम्र 22 साल निवासी रामनगर घटना स्थल गोरधन बंजारे का खेत दिनाकं समय30.अप्रैल के 10 बजे से 01.मई के 05.00 बजे के मध्य सुचना दिनांक समय 01.05.25 के 07.30 बजे दैहाती नालसी लेने का समय दि. 01.05.25 के 08.00 बजे। नाम अधिकारी सउनि. कप्तान सिह तोमर विवरण सूचनाकर्ता श्यामलाल पिता सूरजमल बंजारे ने सूचना दिया कि कल दिनांक 30.अप्रैल को मैं अपने परिवार सहित शादी मे मांगरोल गया था घर पर मेरा भाई सोहनलाल था। मै रात्रि मे शादी करके करीब सुबह 04 बजे परिवार सहित रामनगर आ गया था और घर आकर सो गया था सुबह करीब 07.10 बजे तुफान पिता श्यामलाल मेरे घर पर आया और बताया कि तुम्हारा भाई सोहनलाल ने गोरधनलाल के खेत पर फांसी खा ली है। मै गोरधन के खेत पर गया मैने देखा मेरे भाई सोहन ने पेड पर रस्सी बांधकर गले में फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली है। सूचना करता हूँ। कार्यवाही की जावे। नोट रिपोर्ट मजमुन से मामला धारा 194 बीएनएसएस का पाया जाने से दैहाती नालसी क्र. 0/25 कायम की गई।