देशशहर

सेवा पखवाड़ा के तहत गांवों में स्‍वच्‍छता के कार्य हो- पर्याप्‍त साफ-सफाई करवाएं-कलेक्‍टर

पंचायतों के माध्‍यम से गांवों में साफ-सफाई पर विशेष ध्‍यान दें- श्री चंद्रा

नीमच 23 सितम्‍बर 2025,

सेवा पखवाड़ा के तहत पंचायतों के माध्‍यम से ग्रामीणों को स्‍वच्‍छता के लिए जागरूक कर उनमें स्‍वच्‍छता के आदत विकसित करें और गांवों में स्‍वच्‍छता के कार्य करवाएं। किसी भी गांव, आबादी क्षेत्र में गंदगी या कचरा नजर नहीं आए। पर्याप्‍त साफ-सफाई हो। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में सभी जनपद सीईओ, एसडीएम को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्री बी.एस.कलेश, एसडीएम नीमच, जावद एवं मनासा तथा सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने एम.पी.आर.डी.सी.जिला प्रबंधक से नीमच सिंगोली सड़क निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए, कि पांच माह हो गये है, अभी तक ठेकेदार ने सड़क निर्माण का मुख्‍य कार्य प्रारंभ नहीं किया है। इसके लिए एमपीआरडीसी के प्रबंध संचालक को पत्र लिखवाएं और तत्‍काल सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करवाएं। उन्‍होने हिंगोरिया रेल्‍वे फाटक पर निर्माणाधीन ओव्‍हर ब्रीज निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा निर्देश दिए, कि निर्माणाधीन ब्रीज के समीप दोनो ओर डायवर्सन मार्ग को ठेकेदार से तत्‍काल सुधरवाए, जिससे कि आमजनों को आवागमन में कोई असुविधा ना हो। बैठक में सभी जिला अधिकारियों को सीएम हेल्‍पलाईन की शिकायतों का अभी से संतुष्‍टीपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना के तहत स्‍ट्रीट वेण्‍डर्स को जागरूक कर योजना का लाभ दिलाने के लिए पंजीयन करवाने के निर्देश नगरीय निकायों को दिए गये। कलेक्‍टर ने स्‍वीकृत सभी प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यो को दिसम्‍बर अंत तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करवाने के निर्देश भी संबंधित निकायों को दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}