सफाई व्यवस्था में स्वच्छता पर्यवेक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण – श्री धार्वे
सफाई व्यवस्था को लेकर प्रभारी सी.एम.ओ. ने ली स्वास्थ्य विभाग की बैठक

नीमच । नीमच शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृण बनाने व स्वच्छता सर्वेक्षण में नीमच को टॉप 10 पायदान पर लाने के लिए लगातार प्रयासरत डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी डूडा श्री चन्द्र सिंह धार्वे ने प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी के रूप में सोमवार को नगर पालिका कार्यालय स्थित सीएमओ कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्हें सफाई व्यवस्था सुधारने एवं सीएम हेल्पलाईन व जन सुनवाई सम्बंधित शिकायतों का निराकरण करने सम्बंधी निर्देश दिये ।
नगर पालिका नीमच के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी,स्वच्छता निरीक्षकों,स्वच्छता पर्यवेक्षकों व स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित अन्य कर्मचारियों की बैठक में श्री धार्वे न कहां की शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने में जनसेवकों के साथ स्वच्छता पर्यवेक्षकों की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण होती है जिन्हें अपने क्षेत्र से सम्बंधित कर्मचारियों से सफाई सम्बंधी कार्य करवाना होता है । स्वच्छता पर्यवेक्षक अपने कार्य में जभी सफल हो सकते हैं तब वे अपने अधिनस्त कर्मचारियों व वरिष्ठ अधिकारियों से तालमेल बैठाकर कार्य करें और अपने क्षेत्र के पार्षद व नागरिकों से निरंतर संपर्क बनाये रखें। श्री धार्वे ने कहां कि,हमारा मुख्य उद्देश्य शहर में अस्थाई कचरा पाईंटों को समाप्त करना व नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर सड़क व नाली में कचरा फेंकने से रोकना तथा हानिकार पॉलिथीन का उपयोग पर अंकुश लगाना होना चाहिए । श्री धार्वे ने स्वास्थ्य अधिकारी व स्वच्छता निरीक्षकों को सी.एम.हेल्पलाईन व जन सुनवाई सम्बंधी शिकायतों का समय सीमा में निराकरण कराने के निर्देश दिये । बैठक में श्री धार्वे ने समस्त स्वच्छता पर्यवेक्षकों से अपने अधिनस्त कर्मचारियों की सूची प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये । बैठक में उपस्थित स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने कर्मचारियों की कमी व स्वच्छता सम्बंधी उपकरणों की कमी भी बताई जिसपर श्री धार्वे ने स्वास्थ्य अधिकारी को उपकरण संबंधी समस्या दूर करने के निर्देश दिये । बैठक में प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री दिनेश टांकके साथ ही समस्त स्वच्छता निरीक्षक व पर्यवेक्षक भी उपस्थित थे ।