शहरदेश

शहर में 2 स्थानों पर होगा गणेश प्रतिमा का विसर्जन

गणेश विसर्जन को लेकर नपा की तैयारी 6 स्थानों पर बनाये गये प्रतिमा संग्रहण केन्द्र

नीमच, 16 सितंबर 2024

नगरपालिका परिषद नीमच द्वारा अनन्त चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमा के विसर्जन हेतु नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चैपड़ा के मार्गदर्शन एवं सीएमओ महेन्द्र वशिष्ठ के नेतृत्व में दलों का गठन कर तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं। शहर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित 10 दिवसीय गणेश उत्सव हेतु बड़ी गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु जाजूसागर बांध के अतिरिक्त नीमच शहर में 2 स्थानों पर गणेश प्रतिमा के विसर्जन की व्यवस्था रहेगी। वहीं भक्तों के घरों व संस्‍थानों में स्थापित छोटी प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु शहर में 6 स्थानों पर प्रतिमा संग्रहण केन्द्र बनाये गये है, जहां तैनात नपा कर्मचारी भक्तों से प्रतिमा प्राप्त कर नपा के वाहन द्वारा गणेश प्रतिमा विसर्जन वाले स्थान पर पहुंचाकर प्रतिमा का विधिवत विसर्जन करवायेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए नगरपालिका नीमच के कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि नगरपालिका नीमच द्वारा गणपतिजी की बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु संजीवनी कॉलोनी तालाब व शिवघाट के यहां तथा जाजूसागर बांध पर व्यवस्था की गई है एवं नीमच शहर में छोटी गणेश प्रतिमाओं हेतु पीपली चैक नीमच सिटी, नीमच सिटी मठ के पास, भारतमाता चैराहा (फोरजीरो), राजा टोडरमल चैराहा हुड़को (बंसल चैराहा), पाटीदार छात्रावास ग्वालटोली व गणेश मंदिर, स्टेशन रोड पर संग्रहण केन्द्र बनाये गये हैं, जहां नपा कर्मचारी भक्तों से मूर्ति प्राप्त कर विसर्जन स्थल पहुचाएंगे। श्री शर्मा ने बताया कि गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल पर 17 व 18 सितम्बर तथा गणेश प्रतिमा संग्रहण केन्द्र पर नपा कर्मचारी 17 सितम्बर मंगलवार को तैनात रहेंगे।

श्री शर्मा ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे गणेश प्रतिमाओं को पानी में स्वयं विसर्जन करने के बजाये पूजा-अर्चना पश्चात् नपा कर्मचारियों के हाथो ही प्रतिमा का विसर्जन कराये ताकि संभावित दुर्घटना से बचा जा सके ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}