न.पा. द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ आज
नीमच, 17 सितंबर 2024
भारत सरकार के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन 17 सितम्बर 2024 से 2 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता सम्बंधी विभिन्न गतिविधियों के साथ किया जावेगा ।
स्वच्छता ही सेवा पखवाडा कार्यक्रम का शुभारंभ 17 सितम्बर मंगलवार को प्रात: 10 बजे नगर पालिका कार्यालय नीमच पर विधायक श्री दिलीपसिहं परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा, न.पा. उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना-करणसिंह परमाल, मण्डल अध्यक्ष श्री मोहनसिंह राणावत, न.पा. के समस्त सभापतिगण, समस्त पार्षदगण व गणमान्य नागरिकों की उपस्थित में होगा । इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, न.पा. स्टाफ सहित सभी उपस्थित गणमान्यजन सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ करेंगे व नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश देंगे। उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका के मुख्य न.पा. अधिकारी श्री महेन्द्र वशिष्ठ ने समस्त जनप्रतिनिधिगण व गणमान्य नागरिकों से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान कार्यक्रम में सहभागिता निभाने का अनुरोध किया।