
जावद/ नीमच, 28 जनवरी 2025
नीमच जिले में जिला पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति निकितासिंह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा की टीम सहायक उपनिरीक्षक अर्पिता बोहरा, द्वारा मुखबिर सूचना पर अठाना सरोदा रोड आटा मोड से मारूती सुजुकी ब्रेजा कार कमांक आरजे 27 सीएच 1676 में 5 प्लास्टिक के कटटो में भरा हुआ कुल 100 किलाग्राम कीमति 3 लाख रूपये अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को जप्त कर आरोपी रामाराम पिता किरताराम जाट उम्र 29 साल नि० ग्राम पोखरासर थाना चोहटन जिला बाडमेर राज० को गिरफ्तार किया गया। तथा पुलिस को देखकर मौके से आरोपी मानसिंह निवासी नवातला थाना चोहटन जिला बाडमेर राज० फरार हो गया कुल किमती 1810000 रूपये अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व कार बरामद की गई है। अपराध में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोतो की जानकारी एकत्रित की जा रही है। थाना जावद पर अपराध एनडीपीएस एक्ट का कायम किया गया आगे की जाँच जारी है।
कार्यवाही में योगदान –
उक्त सराहनीय कार्यवाही निरीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा थाना प्रभारी थाना जावद द्वारा गठित टीम सहायक उपनिरीक्षक अर्पिता बोहरा, कार्यप्रआर, गिर्राज प्रसाद आर. राजेश भाटी, आर. अरूण राठौर आर धीरज नरवाल आर रविन्द्र पाटीदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।